Tevar Times
Online Hindi News Portal

योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री

0

मुख्यमंत्री ने ‘सोशल मीडिया हब’ का उद्घाटन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया तेजी से उभरा है।
इसने लोगों व देशों के बीच की दूरियां घटायी हैं। उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भाव को चरितार्थ करने में सोशल मीडिया अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। लेकिन इसके प्रयोग में सक्रियता, सजगता व सतर्कता तथा पूरी तैयारी जरूरी है। इनके अभाव में यह नकारात्मक दिशा में भी जा सकता है।
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित ‘सोशल मीडिया हब’ के उद्घाटन के उपरान्त शासकीय योजनाओं/कार्यों के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्हांने कहा कि सोशल मीडिया की प्रभावी भूमिका से कार्यों में तेजी व पारदर्शिता आएगी तथा भ्रष्टाचार पर प्रहार होगा। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित व जरूरतमंद लोगों सहित अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए सोशल मीडिया सक्रिय योगदान कर सकता है।
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी लाभार्थी एवं आमजन तक पहुंचना जरूरी है। अभी भी इस क्षेत्र में बहुत कार्य किए जाने आवश्यकता है। इनकी जानकारी मिलने से आम जनता सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को बेहतर तरीके से जान सकेगी।
यह उसे सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस सन्दर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक नमो एप तथा ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ भी सोशल हब को जोड़ने की बात कही। उन्हांंने कहा कि इससे जनता, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगी और लाभान्वित होगी।
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया ‘नमो’ एप तथा ऑनलाइन प्लेटफार्म देशवासियों को विकास और सुशासन की दिशा में आगे ले जा रहा है। इसका अनुसरण करते हुए राज्य सरकार के सोशल मीडिया को आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और सुशासन का कोई विकल्प नहीं है। इस दिशा में सोशल मीडिया हब को अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता जब लाभान्वित होती है, तो उसका सरकार पर विश्वास बढ़ता है।
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
लोगों की विश्वसनीयता पर खरे उतरने तथा शासन की योजनाओं की तथ्यात्मक जानकारी प्रदान किए जाने में सोशल मीडिया की टीम को सत्य का सारथी बनकर सकारात्मक रणनीति अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से व तथ्यपरक ढंग से होना चाहिए।
जनता को प्रत्येक स्तर पर हर दिन उसके लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर सोशल मीडिया की प्रभावी भूमिका हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक शासकीय योजनाओं व कार्यों की तथ्यात्मक जानकारी आसानी से पहुंचती है।
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
CM YOGI ADITYANATH WILL INAUGURATED SEMINAR ON SOCIAL MEDIA HUB
वहीं दूसरी ओर उसका फीडबैक भी प्राप्त होता है। जनता को अधिकार सम्पन्न बनाते हुए उसकी सहायता और जरूरतों को पूरा करने में सोशल मीडिया अपना कार्य कर रहा है, लेकिन इस कार्य को और प्रभावी ढंग से करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति शासन की योजनाओं से जुड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के पहले व दूसरे चरण के तहत केन्द्र व राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
जीवन स्तर को ऊपर उठाने में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, जन-धन योजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाएं महत्वपूर्ण साबित हुई हैं। प्रदेश में 60 हजार ग्राम पंचायतों के माध्यम से सोशल मीडिया सरकारी योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More