Tevar Times
Online Hindi News Portal

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में पहलवानों ने किया प्रदर्शन, धरना जारी

0
गौतमबुद्ध नगर-नोएडा। सेक्टर 123 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में मंगलवार को भी गोलचक्कर 122 के पास धरना जारी रहा। जेल से रिहा होने के बाद प्रदर्शनकारी मंगलवार को पूरे समय धरना स्थल पर जमे रहे।
धरने में सपा के पूर्व मंत्री एवं मौजूदा एमएलसी राकेश यादव एवं पूर्व मंत्री अय्यूब अंसारी भी पहुंचे। इस अवसर पर राकेश ने कहा कि वह इस मामले को विधान परिषद में जोर शोर से उठाएंगे। यह सरकार जबरन डंपिंग ग्राउंड बनाकर किसी से जीने का अधिकार नहीं छीन सकती है। समाजवादी पार्टी इस संघर्ष में आपके साथ है।

सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में पहलवानों ने गोलचक्कर के पास जमकर प्रदर्शन किया। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में पहलवान हाथ में गदा लेकर और जांघिया पहनकर सड़क पर उतरे। पहलवानों ने इस दौरान सड़क पर ही दंड बैठक भी लगाई। पहलवानों ने शासन प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उनका कहना था कि इस क्षेत्र ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के पहलवान पैदा किये हैं। सरकार को ऐसे पहलवानों और खिलाड़ियों को सुविधा मुहैया कराकर खेलों को बढ़ावा देना चाहिए था। लेकिन सरकार तो सुविधा देने की जगह डंपिंग ग्राउंड बनाने पर अड़ी हुई है। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर सूबे यादव, दलवीर यादव, ओमवीर यादव, राघवेंद्र दुबे, रघुराज सिंह, बीर सिंह यादव, सुनील चौधरी, जयवीर प्रधान, रामवीर यादव, अर्जुन प्रजापति, ऊदल यादव, इंदर ठेकेदार, विकास यादव, विजय यादव, पिंटू यादव, विदित चौधरी, अशोक यादव, अरुण बीडीसी, मनोज यादव, बिंदर यादव,
रवि यादव, रघुवर प्रधान,सोनू खलीफा, चेतन खलीफा, भोला खलीफा, मूल खलीफा, हेमंत खलीफा, अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुबोध, उपकार पहलवान, कपिल पहलवान, धर्मेंद्र पहलवान, सुदेश पहलवान, बाबू पहलवान, आकाश पहलवान सहित तमाम पहलवान, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, ग्रामीण व सेक्टरवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More