दलितों के दिलों में घुसने की कांग्रेस ने बनायी रणनीति
शुरू होगी ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ तो खुलेंगे ‘दलित हेल्प सेन्टर’
लखनऊ। दलितों के दिलों में घुसने के लिए कांग्रेस पार्टी अब जोरदार तरीके से मैदान में जुटने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने लम्बा चौड़ा कार्यक्रम बनाया है। कांग्रेस पार्टी जहां ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ शुरू करने जा रही है तो वहीं जिलावार ‘दलित हेल्प सेन्टर’ भी खोलने की तैयारी है।
उ.प्र. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन भगवती प्रसाद चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ सम्पर्क एवं संवाद द्वारा इस समाज को उनके संविधान प्रदत्त अधिकार मिले इसके लिए आगामी माह से ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ शुरू करने जा रही है।
‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ के तहत विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर यह प्रचारित करेंगे कि भाजपा एवं आरएसएस संविधान का उल्लंघन करके एससी/एसटी के हितों के विरोध में कार्य कर रही है।
