Tevar Times
Online Hindi News Portal

दलितों के दिलों में घुसने की कांग्रेस ने बनायी रणनीति

0

शुरू होगी ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ तो खुलेंगे ‘दलित हेल्प सेन्टर’

लखनऊ। दलितों के दिलों में घुसने के लिए कांग्रेस पार्टी अब जोरदार तरीके से मैदान में जुटने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने लम्बा चौड़ा कार्यक्रम बनाया है। कांग्रेस पार्टी जहां ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ शुरू करने जा रही है तो वहीं जिलावार ‘दलित हेल्प सेन्टर’ भी खोलने की तैयारी है।
उ.प्र. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन भगवती प्रसाद चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ सम्पर्क एवं संवाद द्वारा इस समाज को उनके संविधान प्रदत्त अधिकार मिले इसके लिए आगामी माह से ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ शुरू करने जा रही है।
‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ के तहत विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर यह प्रचारित करेंगे कि भाजपा एवं आरएसएस संविधान का उल्लंघन करके एससी/एसटी के हितों के विरोध में कार्य कर रही है।
UP congress to do savidhan bachao rally in july
UP congress to do savidhan bachao rally in july
जबकि कांग्रेस पार्टी 1917 से लगातार एससी/एसटी के विकास और हित के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं बनायीं और इस दलित, शोषित एवं वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़कर इस समाज का सर्वांगीण विकास एवं उनके कानूनी अधिकारों की सदैव रक्षा की।
चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अपराध व अराजकता बढ़ रहा है। आये दिन सरेआम दलित महिलाओं के साथ अत्याचार व बलात्कार एवं हत्या की जा रही है, उन्हें समुचित न्याय नहीं मिल पा रहा है उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।
एससी/एसटी(अत्याचार निवारण अधिनियम 1989) का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। अनुसूचित जाति विभाग इसके लिए जिला स्तरीय कोआर्डिनेटर नियुक्त करेगा जो कि विधिक अधिकारों को दिलाने के लिए प्रयास करेगा।
चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग द्वारा दलितों के हितों के लिए जिलावार ‘दलित हेल्प सेन्टर’ भी खोला जायेगा जिसमें एससी/एसटी वर्ग के पीड़ित लोगों की समस्याओं को इस केन्द्र के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More