Tevar Times
Online Hindi News Portal

बाढ़ प्रभावी रहे गांवों में सेना के जवान करेंगे मॉक ड्रिल

0

संभावित बाढ़ से निबटने के लिये अधिकारी पूर्ण अलर्ट रहें-डीएम

कासगंज। उप्र के 23 बाढ़ प्रभावी संवेदनषील जनपदों में, जनपद कासगंज तीसरे नम्बर पर है। पूर्व में गंगा नदी में आई बाढ़ से जनपद के 103 गांव प्रभावित रहे हैं। संभावित बाढ़ से निबटने के लिये सभी अधिकारी पूर्ण अलर्ट रहें। यह निर्देश जिलाधिकारी आरपीसिंह ने अधिकारियों को दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जानमाल के नुकसान को रोकने के लिये पहले से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। लहरा व गंगा के किनारे बाढ़ प्रभावी रहे गांवों में शीघ्र ही मिलिट्री के कैडिट्स द्वारा मॉक एक्सरसाइज/ मॉक ड्रिल किया जायेगा।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाढ़ से निबटने के लिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जलस्तर बढ़ते ही समस्त बाढ़ चैकियों तथा कन्ट्रोलरूम को पूर्णतः सक्रिय कर दें। समस्त लेखपाल अपने तैनाती स्थल पर ही रहेंगे, बिना एसडीएम की अनुमति के अपने तैनाती स्थल न छोड़ें।

नावों, नाविकों और गोताखोरों को चिन्हित कर अनुबन्ध कर लें। विषम परिस्थितियां में यहां मिलिट्री की यूनिट तैनात रहेगी। बाढ़ चैकियां पर अस्थयी विद्युत व्यवस्था होगी और फ्लड लाइटें लगवाई जायेंगी। जैसे ही जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलेगी तो संभावित बाढ़ प्रभावी गांवों में अलर्ट होने के लिये लाउडस्पीकर से एलान करा दिया जायेगा। तीनों तहसीलों में टार्च, हेलमेट, छाते, लाइटें व अन्य आवष्यक सामग्री उपलब्ध रखें।
गंगा में डेढ़ लाख क्यूसिक से अधिक पानी आने पर बाढ़ और दो लाख क्यूसिक से अधिक पानी होने पर स्थित गंभीर हो जाती है। पूर्ण सतर्कता बरतें, जिससे कोई जानमाल का नुकसान न हो। संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के निवासियों हेतु राषन, मिट्टी के तेल, डीजल और ठहरने की व्यवस्था, पषुओं के लिये चारा, भूसा आदि की व्यवस्था कर लें।
बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कैम्प लगाने तथा पषु टीकाकरण की व्यवस्था कर ली जाये। वर्षा के दौरान गंगा नदी के जलस्तर पर हर समय पैनी नजर रखें तथा जिला प्रषासन व शासन को पल पल की जानकारी दी जाये। बाढ़ के दौरान सड़के कटने पर तुरंत ठीक कराने तथा विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने पर पूरा ध्यान दें।
जिलाधिकारी ने अधिषाषी अभियंता सिंचाई के बैठक में अनुपस्थित होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका स्पष्टीकरण लेने के एडीएम को निर्देष दिये। बैठक में एडीएम वि0/रा0 राकेष कुमार, एसडीएम कासगंज, पटियाली, सहावर, तहसीलदार, डिप्टी सीएमओ, सीवीओ, एसडीओ सिंचाई व नलकूप, विद्युत, जलनिगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More