दाती महाराज पर सिर्फ आरोप, दोषी साबित न होने तक अखाड़ा परिषद उनके साथ: महंत नरेंद्र गिरि
इलाहाबाद। फर्जी बाबाओं व संतों की सूची जारी करने वाला अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद दुष्कर्म के मामले में फंसे दाती महाराज के साथ खड़ा नजर आ रहा है। परिषद ने एलान किया है कि वह महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर दाती महाराज के साथ खड़ा है। परिषद का कहना है कि दाती महाराज पर अभी सिर्फ आरोप लगा है, जब तक वह दोषी साबित नहीं होते हैं, तब तक अखाड़ा परिषद उनके साथ हर मोड़ पर खड़ा है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का कहना है कि दाती महाराज को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। जब तक दाती महाराज दोषी नहीं साबित होते तब तक अखाड़ा परिषद उनके साथ खड़ा है। महंत नरेन्द्र गिरि ने मांग की कि पुलिस आरोप सिद्ध न होने तक दाती महाराज को गिरफ्तार भी न करे। हालांकि यह भी कहा है कि जांच में दोषी पाये जाने पर दाती महाराज को सख्त से सख्त सजा दी जाये।
