Tevar Times
Online Hindi News Portal

लक्ज़री बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, 17 की मौत, 25 घायल

0
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लू की मढैया के निकट यात्रियों से भरी लक्ज़री वाल्वो बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में 17 यात्रियां की मौत हो गई। वहीं 25 यात्री जख्मी हो गए।
हादसा ग्रस्त बस जयपुर से सवारियां लेकर वाया आगरा एक्सप्रेस-वे से करहल-मैनपुरी होती हुई फरूर्खाबाद जा रही थी। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में ज्यादातर फर्रुखाबाद व कन्नौज जिले के बताए जा रहे हैं।
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बस दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतको के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। साथ ही मुआवजे का एलान करते हुए अधिकारियों को घायलो का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के मान ट्रांसपोर्ट की वाल्वो बस जयपुर से फरूर्खाबाद के लिए वाया आगरा एक्सप्रेस-वे से करहल-मैनपुरी होती हुई फरूर्खाबाद जा रही थी। रास्ते में बस थाना दन्नाहार के ग्राम कल्लू की मढैया के निकट डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
इस हादसे 16 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 26 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा, जहॉ इलाज के दौरान एक और यात्री की मौत हो गई। वहीं 04 गम्भीर रूप से घायल लोगों को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर किया गया है।
कुल 25 घायलों को इलाज चल रहा है। बस में ज्यादातर लोग फर्रुखाबाद व कन्नौज के रहने वाले जरदोजी कारीरगर बताए जा रहे हैं।  सूचना मिलने के बाद कमिश्नर आगरा जोन के. राममोहन राव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
कमिश्नर ने शासन की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार मुआवजा दिए जाने की घोषणा की। उधर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। पुलिस के बताया कि अब तक 16 मृतकों की पहचान हो सकी है, जिनमें ज्यादातर कन्नौज और कानपुर के है। मृतकों में छिबरामऊ (कन्नौज) के दो चचेरे-तहेरे भाई ज्ञानेंद्र और प्रदीप भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान मो. आजाद उम्र 27 वर्ष,  श्री ज्ञानेन्द्र उम्र 22, प्रदीप उम्र 19 वर्ष, मो अकील उम्र 18, वारिश उम्र 26, मस्तान उम्र 55, नन्दन उर्फ मोहित उम्र 15 वर्ष व मोहर्रम उम्र 35 निवासीगण कन्नौज, डिम्पी उम्र 19 वर्ष पत्नी अजय सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान, शारूख खॉ उम्र 25 वर्ष, हसमुद्दीन उम्र 27, मुश्तकीम उम्र 20 वर्ष, गुल्ली उर्फ हासिम उम्र 20 वर्ष, जहांगीर उम्र 23 वर्ष, शहनवाज उम्र 16 वर्ष व रेहान उम्र 17 वर्ष निवासीगण जनपद कानपुरनगर के रूप् में हुई है।
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
Uttar Pradesh: 17 people killed, 20 injured as bus overturns in Mainpuri
वहीं घालयों में मुकुल (22) जेल चौराहा, मैनपुरी, चरन सिंह(58) मैनपुरी, मुन्नी देवी (45)मेरापुर, फर्रुखाबाद, नंदन, रिजवान (23), कानपुर, मुकुल (22), फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, आदिल, कन्नौज, कुंदन (19) कन्नौज, हरीकृष्ण(37),गुरसाईगंज, कन्नौज, सुनीता(23), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज, रचना मिश्रा (30) फर्रुखाबाद, तजीर (25) फर्रुखाबाद, मु. हसन कन्नौज, रघुराज सिंह(35) आगरा, अफरोज (50) कन्नौज, इरशाद(22) कन्नौज, फरोज (15) कन्नौज, जमील(32) फर्रुखाबाद, शकील (20) कन्नौज, रेशमा कन्नौज, रोहित (46) फर्रुखाबाद व राजा (65) फर्रुखाबाद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More