Tevar Times
Online Hindi News Portal

NTPC के ब्वायलर से गिरकर मजदूर की मौत मामले में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0
अम्बेडकनगर। NTPC टांडा के निर्माणाधीन फेज टू के ब्वायलर से गिरकर कल हुई मजदूर की मौत का मामला आज तूल पकड़ लिया है। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई, जिसे नियन्त्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
हुआ यूं कि NTPC गेट पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे परिजन शव को दिए जाने की मांग कर रहे थे कि अचानक पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। आक्रोशित लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पथराव कर पुलिस के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की खबर है। मौके पर एडीएम गिरजेश त्यागी, एएसपी ओमप्रकाश सिंह पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है। स्थिति नियंत्रित होने का दावा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को NTPC टांडा के नए प्लांट के निर्माणाधीन फेज टू के ब्वायलर पर काम कर रहे श्रमिक सुनील कुमार निवासी डल्ला भगवानपुर थाना इब्राहिमपुर घायल हो जाने के बाद आनन फानन में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी।
आज बुधवार सुबह अन्य मजदूरों ने काम का बहिष्कार कर दिया। इसी के साथ NTPC गेट पर पहुंचे परिजन सुनील कुमार के शव की मांग करने लगे। बताया जाता है कि मौके पर पहुंचे इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने यह कह दिया कि जाओ लखनऊ से शव ले आओ।
थानाध्यक्ष के गैरजिम्मेदाराना बयान से परिजन और ग्रामीण भड़क उठे और सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
एडीएम गिरजेश त्यागी और अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है। स्थिति सामान्य होने का दावा किया जा रहा है। एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने हालत सामान्य होने का दावा करते हुए बताया कि घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। लखनऊ से शव लाकर परिजनों को सौंपने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More