Tevar Times
Online Hindi News Portal

कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिये: डीएम

0

ग्राम प्रधानों से करायें टीकाकरण बूथ का उद्घाटन

कासगंज। जिलाधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये टीम भावना से कार्य करें। ग्राम स्वराज अभियान के तृतीय चरण में 18 जून से 22 जून तक चलने वाले अभियान के दौरान गांव के टीकाकरण बूथ का उद्घाटन ग्राम प्रधान से करायें और उन्हें जिम्मेदारी सौंपें कि गांव का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिये। जो ग्राम प्रधान अच्छा सहयोग करेंगे उन्हें सम्मानित कर प्रषस्ति पत्र दिया जायेगा। सभी ग्राम प्रधान इसमें पूर्ण सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण का कार्य माइक्रो प्लान बनाकर करें। जो सीडीपीओ, आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम कार्य में लापरवाही बरतेंगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बच्चों की ड्यू लिस्ट और सुपरवीजन ठीक होना चाहिये। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से छूटे हुये शतप्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाये।

सघन टीबी रोगी खोजी अभियान 18 से

जिला क्षय रोग अधिकारी/एसीएमओ डा0 एसपी सिंह ने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है। देश में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु टीबी रोग से हो जाती है। टीबी रोग के समूल विनाश हेतु चलाये जा रहे आरएन टीसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र कासगंज, बिलराम, सहावर, गंजडुण्डवारा क्षेत्रों में टीमों द्वारा घर घर भ्रमण कर टीबी संभावित रोगियों की खोज की जायेगी।
जिसके लिये 66 टीमें गठित की गई हैं। हर टीम में 3 सदस्य होंगे तथा 14 सुपरवाइजर लगाये गये हैं। कासगंज के संयुक्त चिकित्सालय में टीबी रोग की जांच के लिये सीबीनाट मशीन लगाई गई है। जिससे मात्र दो घण्टे के अंदर बलगम की जांच रिपोर्ट आ जायेगी। मलिन और घनी बस्तियों पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More