Tevar Times
Online Hindi News Portal

अचानक बेपटरी हुई सियालदह एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

0

अकबरपुर रेलवे स्टेशन के निकट की घटना, घंटों प्रभावित रहा रेल यातायात

अंबेडकरनगर। बाराबंकी जफराबाद रेलखंड के अकबरपुर स्टेशन पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब 13152 जम्मूतवी से चलकर सियालदह जाने वाली सवारी गाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।
यात्री तो बाल-बाल बच गए लेकिन डिरेल होने से लगभग 20 घंटे यात्रियों को यहां फंसे रहना पड़ा। इसके साथ ही इस रेलखंड का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया था जिसे आज देर शाम बहाल किया जा सका।

जम्मूतवी से चलकर सियालदह तक जाने वाली 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस 13 जून को वैसे ही विलंब से चल रही थी लेकिन अकबरपुर जंक्शन पर आकर खड़ी हुई जिसके बाद यहां से सिग्नल पाने के बाद गाड़ी रेंग ही रही थी कि पूर्वी आउटर के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया।
गनीमत यह रही कि गाड़ी अभी स्पीड नहीं पकड़ सकी थी जिससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। 20 घंटे से ज्यादा मशक्कत के बाद इसी तरह से रेल का इंजन पटरी पर लाया जा सका, जिसके बाद यात्रियों को कुछ राहत मिली।
हालांकि रेल संचालन पूरी तरह से ठप हो गया और इस रूट पर चलने वाली सभी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। जिसके चलते जफराबाद बाराबंकी रेल खंड पर यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों को 20 घंटे से अधिक फंसे रहना पड़ा उधर वाराणसी से चलकर बरेली जाने वाली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस जाफर गंज रेलवे स्टेशन पर लगभग रात्रि 12ः30 बजे से दिन में 1ः00 बजे तक खड़े रहना पड़ा। स्टेज में भी फंसे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इसी तरह अन्य गाड़ियों को तो जफराबाद और सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ निकाल दिया गया, लेकिन बाराबंकी बनारस के बीच चलने वाली गाड़ियां इस रेलखंड पर हंसी रह गई।
सुबह 10 बजे के आसपास अहमदाबाद से चलकर वाराणसी जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई, जिससे शाम 4 बजे के बाद यहां से छोड़ा जा सका बाहरहाल रेल दुर्घटनाओं में इजाफा होते-होते एक बार जन्हा जनहानि से तो छुटकारा मिल गया लेकिन यात्रियों को इस अनहोनी मुसीबत का सामना करना पड़ गया।
वैसे भी इस समय रेल संचालन बुरी तरह से फेल हो चुका है और ऐसे में रेल का डीरेल होना यात्रियों के लिए अपने आप में मुसीबत भरा रहा।
सबसे ज्यादा मुसीबत तो उन यात्रियों को रहा जिन्हें जफराबाद से बाराबंकी और बाराबंकी से जफराबाद के बीच रेल यात्रा करनी थी और इस बीच रेल का संचालन बंद कर दिया गया था।
डिरेल होने के बाद फैजाबाद बाराबंकी जौनपुर जफराबाद आदि स्टेशनों की टीम कड़ी मशक्कत के साथ इसी तरह से सियालदह एक्सप्रेस के इंजन को पटरी पर तो कर लिया लेकिन रेल लाइन टेढ़ी होने की वजह से लाइन को भी ठीक करना पड़ा। इस पूरे कार्य में लगभग 20 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर 14 तारीख की देर शाम रेलवे का संचालन सुचारू हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More