56 जनपदों में सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न, डीजीपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 56 जनपदों में दो शिफ्टों में सोमवार को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 (Police Recruitment Examination) की आफलाइन लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। पहली पाली की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक संपन्न हो गई। अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे हुई। 56 जनपदों में कुल 860 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
सभी जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। हर कैमरे पर एक दरोगा को तैनात किया गया। सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई। बता दे कि मंगलवार को भी 56 जनपदों में दो शिफ्टों में पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।
