Tevar Times
Online Hindi News Portal

56 जनपदों में सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न, डीजीपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 56 जनपदों में दो शिफ्टों में सोमवार को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 (Police Recruitment Examination) की आफलाइन लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। पहली पाली की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक संपन्न हो गई। अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे हुई। 56 जनपदों में कुल 860 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
सभी जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। हर कैमरे पर एक दरोगा को तैनात किया गया। सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई। बता दे कि मंगलवार को भी 56 जनपदों में दो शिफ्टों में पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।
Police Recruitment Examination DGP ssp inspects centers
Police Recruitment Examination DGP ssp inspects centers
सोमवार को वाराणसी जोन के 160 केंद्रो में, लखनऊ के 118, मेरठ जोन 122,  आगरा जोन के 140, इलाहाबाद जोन के 88, कानपुर के 82, बरेली के 73 और गोरखपुर  जोन के 77 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाए आयोजित की गइ।
इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 22,78,184 अभ्यर्थी शामिल होने थे और प्रत्येक शिफ्ट में 5,69,046 अभ्यर्थी होने थे।परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जोनवार नोडल अधिकारियों को नियुक्त है।
वहीं सोमवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने प्रथम शिफ्ट में लखनऊ के थाना चिनहट अन्तर्गत प्रज्ञा बालिका इन्टर कालेज, ब्लाक-ए, पूर्वांचल इनक्लेव चिनहट, थाना गोमतीनगर अन्तर्गत बिहारी लाल महेश प्रसाद हायर सेकेण्ड्री स्कूल, खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार स्कूल एवं थाना हसनगंज अन्तर्गत अवध इण्टरमीडिएट कालेज, खदरा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को चेक करते हुए ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परीक्षा सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More