लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां शास्त्री भवन में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त पदों को भरे जाने तथा आवश्यक उपकरणों के क्रय के सम्बन्ध में समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों में स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। इसके साथ ही, वहां आवश्यक उपकरणों का भी क्रय किया जाए।