राज्यपाल ने रसायनिक और औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर आयोजित संगोष्ठी का किया उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने फेडरेशन ऑफ इण्डियन चैम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा मंगलवार को होटल ताज में आयोजित संगोष्ठी ‘रसायनिक और औद्योगिक आपदा प्रबंधन’ का उद्घाटन किया।
संगोष्ठी में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव राजीव कुमार, औद्यौगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय, सरकारी विभाग एवं फिक्की से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि औद्योगिक परिवेश में सुरक्षित वातावरण एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। बड़े औद्योगिक संस्थान के साथ-साथ छोटे उद्योग धंधों में भी सुरक्षा की दृष्टि से विचार आवश्यक है।
https://youtu.be/_awbegkGdgo