Tevar Times
Online Hindi News Portal

पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए 06 अभ्यर्थियों की मौत, कई जख्मी

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी प्रदेश के कई जिलों में हुए सड़क हादसों में एक महिला परीक्षार्थी समेत 6 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से अधिक अभ्यर्थी चोटिल हो गए। जहां मथुरा में हुए सड़क हादसे में तीन परीक्षार्थी समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं उन्नाव में महिला परीक्षार्थी की तो बिजनौर में एक अभ्यार्थी की मौत हो गई।
जनपद मथुरा में मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर केडी डेंटल कॉलेज के सामने टैंकर के टक्कर मारने से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे ऑटो सवार एक युवती सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने नयति हॉस्पीटल में भर्ती कराया है। जहां तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मृतकों में एक ऑटो चालक है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों की पहचान पूजा रैना (24) निवासी अलीगढ़, अरुण कुमार (22) निवासी बुलन्दशहर, गिरीश निवासी अलीगढ़ और टेंपो चालक की मौत हो गई। वहीं घायलों में  गजराज (27), सोनू (25) नवासी गण बुलन्दशहर, अनिल (25) निवासी अलीगढ़ और प्रियंका (28) हैं।

उधर उन्नाव जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र में दही चौकी चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवती रुचि सिंह (21) निवासी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे उसके चाचा सुरेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
रुचि सिंह उन्नाव के कोतवाली के मोहल्ला ललऊखेड़ा स्थित हरिवंशराय बच्चन डिग्री कालेज में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरी पाली की परीक्षा देने आ रही थी। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को पुलिस ने लोगों की मदद से पकड़ लिया।
इसी प्रकार बिजनौर के चांदपुर इलाके में अनियंत्रित कार के कुचलने से अमरोहा के थाना रजबपुर के गांव पीपली निवासी युवक नजाकत की मौत हो गई। जबकि जबकि अकरम व मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीन युवक सपिही भर्ती परीक्षा देने आए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर नेदुला के निकट दूसरी लेन से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने पांच अभ्यर्थियों को रौंद दिया। सभी की हालत गंभीर है। सभी अभ्यर्थी जीआर एकेडमी व भुजैनी से पुलिस भर्ती का परीक्षा देकर लौट रहे थे।
घायलो में रामअशीष पुत्र ढुनमुन निवासी हैदराबाद थाना भिऊरा जनपद अम्बेडकर नगर, राहुल राय पुत्र हृदय नारायण निवासी यरकी सूबेदार अम्बेडकरनगर, रामू पुत्र सुरेन्द गौड़ निवासी उदौली जिला देवरिया हरि पुत्र बसन्त राजभर निवासी रूदौली जिला देवरिया ,विजय शंकर पुत्र बसन्त निवासी महला मऊ शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More