Tevar Times
Online Hindi News Portal

राजभवन में आयोजित हुआ योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम

0

21 जून को राज्यपाल, केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री होंगे शामिल

लखनऊ। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का पूर्वाभ्यास मंगलवार को राजभवन के लॉन में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। योगाभ्यास करने वालों में पंतजलि, गायत्री परिवार, यूपी नेचरोपैथी टीचर, भारतीय योग संस्थान, तत्वमसी, एनसीसी, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ आदि संस्थानों के योग साधक सम्मिलित हुये। योगाभ्यास कार्यक्रम में दिव्यांग योग साधकों सहित पांच से सात वर्ष के बच्चों ने भी बड़े उत्साहपूर्वक सहभाग किया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव सोबरन सिंह, निदेशक आयुर्वेद प्रो0 आरआर चौधरी, निदेशक होम्योपैथी प्रो0 वीके विमल, निदेशक यूनानी डॉ0 सिकन्दर हयात सिद्दीकी, कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 शिव शंकर त्रिपाठी एवं योग प्रवक्ता डॉ0 अमरजीत यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

राज्य स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 का मुख्य कार्यक्रम आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राजभवन लॉन में 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे के बीच आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं डॉ0 दिनेश शर्मा, प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ0 धर्मसिंह सैनी सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, महापौर, सांसदगण, विधायकगण, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के योगसाधक भी सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे डॉ0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि राजभवन लॉन में होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में वही योग साधक प्रतिभाग कर सकेंगे जिनको आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आमंत्रण पत्र निर्गत किये गये हैं। उन्होंने बताया है कि सभी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सफेद टीशर्ट उपलब्ध करायी गयी है जिसमें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ तथा ‘कुंभ 2019’ का प्रतीक चिन्ह अंकित है।

प्रतिभागियों द्वारा परिधान के रूप में टीशर्ट के साथ नीला, काला अथवा सफेद लोअर धारण किया जायेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी की मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त जनपद लखनऊ के 10 विभिन्न पार्कों में भी सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 21 जून, 2017 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन रमाबाई आंबेडकर मैदान में किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहभाग किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More