Tevar Times
Online Hindi News Portal

सीएम योगी के एक साल के हुए कार्य पर नजर रखना मेरा दायित्व: नाईक

0

राम नाईक ने पुस्तक ‘यदा यदा हि योगी’ का किया विमोचन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘यदा यदा हि योगी’ का विमोचन मंगलवार को गोमती नगर के एक होटल में किया। पुस्तक ‘यदा यदा हि योगी’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवनवृत्त पर आधारित है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले एक साल में जो भी किया उस पर नजर रखना राज्यपाल के नाते मेरा दायित्व है। मैंने उनके साथ सहयोगी की भूमिका में काम किया है। उन्होंने लोकमान्य तिलक के अजर-अमर उद्घोष की 101वीं वर्षगांठ तथा उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस सरकारी स्तर पर आयोजित करके उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है।
21 प्रदेश अपना स्थापना दिवस मनाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश ने स्थापना के 68 वर्ष बाद पहली बार अपने स्थापना दिवस का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास की नींव रखने का काम किया है।

UP Governor Ram Naik Launches Book Yada Yada Hi Yogi Based On Yogi Adityanath

सामान्य धारणा है कि उत्तर प्रदेश का उद्योग बिजली और कानून व्यवस्था के कारण पटरी पर नहीं आ सका था। मुख्यमंत्री ने एक साल में विश्वास पैदा किया और उद्योग घरानों ने 4.68 लाख करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। गत दिनों नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास का जो खाका खींचा वह समाज के सामने लाने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, विद्युत कनेक्शन व अन्य उपलब्धियों पर भी चर्चा की। नाईक ने पुस्तक पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है जहाँ से 80 सांसद लोकसभा जाते हैं और अब तक देश को 9 प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश ने दिये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आम जनता और राजनीति की समीक्षा करने वाले अधिक से अधिक जानना चाहते हैं। लेखक ने सहज भाषा में पुस्तक लिखी है जो उत्सुकता को शांत करने वाली पुस्तक है। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मोहसिन रज़ा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More