Tevar Times
Online Hindi News Portal

गोरखपुर शहर को बदलने के लिए सभी लोग मेहनत से करें कार्य: योगी

0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर के सर्किट हाउस सभागार में नगर निगम, नगर पंचायतों, जीडीए एवं जल निगम आदि विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं उनके द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि उनवल (संग्रामपुर कस्बा) नगर पंचायत के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव नगर विकास विभाग को तत्काल भेजा जाए।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वॉर्डवार डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियों की खरीद हेतु भी प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर में सिटी बस चलाने के लिए भी कार्ययोजना बनायी जाए तथा फेरी नीति लागू कर पटरी व्यवसाइयों का पुनर्वास कराकर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर को बदलने के लिए सभी लोग मेहनत से कार्य करें तथा सभी का सहयोग लेकर शहर को जाम, अतिक्रमण से मुक्त कराएं एवं नगर में सफाई, स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाये।
जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने मण्डलायुक्त को निर्देश दिए कि जिन ओवरहेड टैंकों से जलापूर्ति नहीं हो रही, उनकी जांच करायी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनायी जाए, जिससे हर परिवार में अपना एक शौचालय हो तथा गांव के आसपास सामुदायिक शौचालय के लिए भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे प्रदेश को 02 अक्टूबर, 2018 तक ओडीएफ कराना है। इसके लिए सभी अधिकारी पूरी मेहनत के साथ कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, एलईडी लाइट, कूड़ा निस्तारण आदि की निकायवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी प्रतिदिन प्रातःकाल भ्रमण कर सफाई की निगरानी करें तथा इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किया जायें। उन्होंने कहा कि एलईडी लाइट लगने से सवा दो करोड़ की बिजली की बचत हो रही है। बिजली की बचत राष्ट्रीय बचत है, अनावश्यक रूप से ऊर्जा का व्यय न करें।
बिजली की बचत के लिए शहर में एलईडी लाइटें लगायी जा रही हैं। यह एक बड़ा कार्य है, इससे शहर की लाइटों में एकरूपता रहेगी, जो भी एलईडी लाइट लगना अवशेष है, उसे भी लगवाया जाये। उन्होंने सौभाग्य योजना में कैम्प लगाकर जनप्रतिनिधियों के हाथों से विद्युत कनेक्शन दिलवाने को भी कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैम्प लगाकर आवेदन लेने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने चैराहों के सौन्दर्यीकरण, मण्डी स्थल को ठीक करने तथा नगर निगम एवं नगर पंचायतों की आय को बढ़ाने के लिए भी कार्य करने को कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामगढ़ ताल में कराये जा रहे बोल्डर पिचिंग का काम एवं नुमाइश ग्राउंड का निरीक्षण कर कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से बोल्डर पिचिंग के लिए कराये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने नुमाइश ग्राउंड के निरीक्षण में मंच, पार्किंग एवं विद्युत खंभों के बारे में उपाध्यक्ष जीडीए से जानकारी ली। उन्हें अवगत कराया गया कि अण्डरग्राउण्ड केबिलिंग कर सभी खंभे मैदान से हटा दिए जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More