Tevar Times
Online Hindi News Portal

गंगा नदी में बने टापू पर विधायक व डीएम ने किया योग 

0
मिर्जापुर। विश्व योग दिवस पर नगर के पक्काघाट के सामने चारों तरफ जल से घिरे गंगा की रेती पर योग साधकों के साथ जिलाधिकाअनुराग पटेल, नगर विधायक  रत्नाकर मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट पंकज समेत तमाम साधकों ने योग किया। माँ गंगा की कृपा से बने धरातल पर योग का आयोजन योगी भोलानाथ ने किया था।
इस मौके पर जिलाधिकाने स्वस्थ रहने के लिए सबको योग करने की नसीहत दी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भारत की प्राचीन धरोहर को एक बार फिर समाज के बीच लाने वाले  रामदेव को शुभकामना व्यक्त किया। उन्होंने भारत की धरोहर को संरक्षित रख कर विश्व स्तर पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहितकाविचारों की सराहना की।
People performing Yoga on the bank of river Ganga, on the occasion of 4th International Day of Yoga, in Mirzapur
सूर्योदय के पूर्व ही  मां गंगा की कृपा से निर्मित जमीन पर सैकड़ों की तादाद में योग साधकों ने स्वस्थ रहने के लिए योग किया।  भोर से ही चारों तरफ जल से घिरे योग स्थल पर पहुंचने के लिए लोग नावों का सहारा लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे।  स्वच्छ और निर्मल वातावरण में सभी आसन जमा कर बैठ गए।
योगाचार्य भोलानाथ एवं योगी ज्वाला प्रसाद ने भारत माता एवम गंगा मैया की जयकारे के साथ भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सरकामोटर बोट से पहुंचे जिलाधिकाअनुराग पटेल नगर विधायक  रत्नाकर मिश्र भाजपा जिला अध्यक्ष बालेंद्र मणि त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि चंद्रांशु गोयल, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा आदि ने साधकों के साथ योग किया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वय शमीम बेगम सहित तमाम महिला पुरूष योग साधक रहे।

चुनार नगर में विधायक अनुराग ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चुनार नगर के किला ग्राउंड पर विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। योगी रामध्यान आर्य ने योग शिविर में भाग लेने आए सैकड़ों महिला पुरूष एवं युवाओं को योग के विभिन्न आसनों के बारे में जानकादेते हुए उससे मानव शरीर पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकाप्रदान किया।
इसके साथ ही शिविर में मौजूद लोगों को सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम, मूयर आसन, भ्रामसहित दर्जनों योग आसनों एवं उनको करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया। 
योगाचार्य रामध्यान आर्य ने बताया कि प्रतिदिन  कुछ देर भी नियमित योग किया जाय तो मनुष्य अनेक आम बीमासे अपने को बचाने में कामयाब हो सकता है। शिविर का शुभारंभ विधायक अनुराग सिंह ने किया। जिसमें उप जिलाधिकाअविनाश त्रिपाठी सहित अनेक आम और विशेष लोगो ने भाग लिया।

तहसील और थाना समेत मडिहान क्षेत्र में सम्पन्न हुआ योग शिविर

अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को सुबह सात बजे से तहसील क्षेत्र के बिभिन्न सरकाएवं गैर सरकासंस्थानों में योग शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।
तहसील परिसर में उपजिलाधिकासविता यादव व मड़िहान कोतवाली में इंस्पेक्टर बीएस पटेल के नेतृत्व में उपस्थित कर्मचारी, अधिवक्ता, अध्यापक, पुलिस के जवानों ने योगगुरु श्रीपति योगी, सर्वजीत तथा माला सिंह के साथ योगाभ्यास में प्रतिभाग किया।
People performing Yoga on the bank of river Ganga, on the occasion of 4th International Day of Yoga, in Mirzapur
निरोग व स्वास्थ्य रहने के लिए योगगुरु ने सलाह दिया कि योग के साथ साथ खानपान पर विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है। बड़े से बड़ा रोग योग से दूर भगाया जा सकता है। भोजन के आधा घंटा पहले व बाद में पानी पीना चाहिए। भोजन के तत्पश्चात पानी पीना जहर के समान है।
इस अवसर पर तहसीलदार रामजीत मौर्या, नायब तहसीलदार उमेशचंद, आरके विजय श्रीवास्तव, राममूरत, यूके चौबे आदि तहसील कर्मचारी, अधिवक्ता, अध्यपाक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ब्रह्माकुमापरिवार ने भी मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा डे

प्रजापति ब्रह्माकुमापरिवार की ओर से अंतरास्ट्रीय योगा डे के अवसर पर नगर के आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायवाल रहे।
डूडा के परियोजना अधिकाइंजिनियर रामजी उपाध्याय एवं ब्रह्माकुमाईश्वरीय विश्वविद्यालय इंचार्ज राजयोगिनी बहन बिंदु दीदी ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर चेयरमैन को सम्मानित किया। जायसवाल ने योग के लाभ के बारे मे बताते हुए सभी को नियमित योगाभ्यासी बनने को कहा।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमाईश्वरीय विश्वविद्यालय इंचार्ज राजयोगिनी बहन बिंदु दीदी ने बताया कि योग ही एक ऐसा है जिसके बल पर व्यक्ति परमात्मा को प्राप्त कर सकता है ब्रह्म साक्षात्कार के लिए धारणा ध्यान प्राणायाम आदि आवश्यक है।
डूडा के परियोजना अधिकाइंजिनियर रामजी उपाध्याय ने कहाकि पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख हो घर में माया, तीजा सुख सुलक्षणा नारी, चौथा सुत हो आज्ञाकाअर्थात सब कुछ हो,  लेकिन निरोगी काया ना हो तो सभी सुख बेकार है।  इसलिए निरोगी काया के लिए जनपद का प्रत्येक व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास जिन्होंने भी शुरू किया है वे इसके नियमित अभ्यासी बने।
इस अवसर पर एलआईयू इंस्पेक्टर धीरेंद्र भाई, एलआईसी अधिकाशिव प्रताप भाई, स्वास्थ्य विभाग के अभियंता मालवर भाई, नगर अभियंता रामजी भाई, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, गिरीश भाई, डॉक्टर कीर्ति श्रीवास्तव आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More