Tevar Times
Online Hindi News Portal

डीएम ने किया स्टेडियम का निरीक्षण-पत्रावली तलब

0
मिर्जापुर। जिलाधिकारी अनुराग पटेल गुरूवार को जसोवर पहाडा पर पहुॅच कर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी व उनका स्टाफ उपस्थित पाया गया। जिलाधिकारी ने स्टेडियम में बने हाल का निरीक्षण किया तथा हाल लगाये लकड की पटी के कई स्थानों टूटने पर कडी नाराजगी व्यक्त किया।
उन्होंने खेल अधिकारी से स्टेडियम निर्माण के बारे में प्राप्त की तथा निर्माण से सम्बंधित समस्त पत्रावली को कलेक्ट्रेट में तलब किया। कहा कि कितना बजट निर्माण के लिये पास हुआ था निर्माण कार्य कब प्रारम्भ हुआ, पुनः रिवाइज बजट, कितना निर्माण हुआ कितना अधूरा रह गया है आदि के बारे में पूरी पत्रावली प्रस्तुत किया जाये।

निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में बनी टंकी है परन्तु उसके भरने के लिये बोरिंगमें पानी नही आता जिससे पेयजल आदि का काफी दिक्कत का सामना करना पडता है। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने जिलाधिकारी से एक हैण्डपम्प लगवाने की मांगी है। उन्होंने कहा कि जलनिगम से सर्वे करा लिया जाये कि बोरिंग किस स्थान पर सफल होगा वही करवाया जाये।
क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने कहा कि निर्माण व अन्य खेल सामग्रियों के लिये बजट आवंटन हेतु भारत सरकार को पत्राचार किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पुनः उस पत्र की रिमांडर जिलाधिकारी की तरफ से बनाने हुये परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को भी प्रतिलित देकर बजट आवंटन के लिये अनुरोध किया जाये। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन को देखा गया जहां पर बाथरूम आदि का समस्त सामग्री उखडा हुआ मिला।

विन्ध्याचल स्थित निर्देशांक का किया निरीक्षण 

जिलधिकारी अनुराग पटेल इसके बाद विन्ध्याचल इलाहाबाद रोड पर स्थित दिशा निर्देशांक का भी निरीक्षण किया तथा सौन्द्रर्यीकरण कराने को कहा । उन्होंने कहा कि यह स्थान अपने आप में अद्वितीय है इसका सौन्दर्यी कराकर इसे पार्क के रूप मं विकसित किया जायेगा।

रामचन्द्र शुल्क पार्क भरूहना का निरीक्षण 

तदुपरान्त जिलाधिकारी अनुराग पटेल भरूहना बरौधा कचार तिराहे पर स्थित पं0 रामचन्द्र शुल्क पार्क का निरीक्षण किया तथा कहा कि पार्क मण्डल के जिलों आने-जाने वाले मुख्य तिराहे पर इसका सौन्द्रर्यीकरण नगर पालिका के द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने इसके सौन्द्रर्यीकरण के लिये अधिशासी अभियन्ता नगर को कलेक्ट्रेट में तलब किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More