Tevar Times
Online Hindi News Portal

शियाओं का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा और फिर बनेगी मोदी सरकार: बुक्कल नवाब

0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य और राष्ट्रीय शिया समाज (आरएसएस) के संयोजक बुक्कल नवाब ने आज यहां कहा कि शियाओं के लिए सिर्फ भाजपा ने ही काम किया है। उन्होंने दावा किया कि शियाओं का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा और 2019 में मोदी जी की सरकार बनेगी।
रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में आरएसएस के संयोजक बुक्कल नवाब ने कहा कि देश भर के मुसलमानों में 14 से 18 प्रतिशत मुसलमान शिया समुदाय के होने के बाद भी अभी तक शिया समाज का कोई संगठन नहीं था। शिया मुसलमान अल्पसंख्यक में भी अल्पसंख्यक हैं। अगर शिया समुदाय के लिए किसी राजनीतिक पार्टी ने कुछ किया है तो वह सिर्फ भाजपा ने किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए बुक्कल नवाब ने कहा कि 1999 में बीस साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़े शिया मुसलमानों के जुलूस को अटल बिहारी वाजपेयी ने ही शुरू कराया था।
वहीं केंद्र सरकार में शिया समुदाय के मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और योगी सरकार में उन्हें और मोहसिन रजा को एमएलसी के अलावा मोहसिन रजा मंत्री बनाया गया।
इस दौरान बुक्कल नवात समाजवादी पार्टी पर बसरे और कहा कि आजम खां के कहने पर चलने वाली समाजवादी पार्टी ने शिया धर्मगुरुओं पर लाठियां चलवाईं और संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज कराये।

उन्हांने कहा कि सपा आजम खान के कहने पर चकरघिन्नी की तरह नाचती है। वह कांग्रेसी नेता अहमद पटेल पर बसरे और कहा कि कांग्रेस ने भी शिया मुसलमानों पर जुल्म ढाया है। बसपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा ने मुझे शिया समुदाय का होने की वजह से जेल भेजा।
बुक्कल नवाब ने दावा किया कि सपा-बसपा का मेल किसी कीमत पर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बसपा सपा को 17 सीटें दे रही है और देश भर में बसपा का कांग्रेस से मेल हो रहा है। मेरी बात गलत निकल जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
बुक्कल नवाब ने दावा किया है कि राम मंदिर अयोध्या में विवादित स्थल पर ही बनेगा। उन्होंने कहा कि शिया समाज अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में है। बुक्कल नवाब ने कहा कि शिया मुसलमान या मौलाना चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो।
उन्हांने कहा कि आरएसएस की अगली मीटिंग लखनऊ के ही एक होटल में होगी जिसमें 250 से ज्यादा मौलाना शामिल होंगे। ये मौलाना समाज का एक-एक वोट भाजपा को देने की अपील करेंगे। शियाओं का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा और 2019 में मोदी जी की सरकार बनेगी।
बुक्कल नवाब ने कहा कि 80 प्रतिशत शिया मुसलमान पूरे प्रदेश में शिया धर्मगुरुओं और असरदार शिया मुसलामानों से मिलकर शिया समाज का वोट भाजपा को दिलवाये जाने का कार्य करेंगे। शियाओं का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा और 2019 में मोदी जी की सरकार बनेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More