Tevar Times
Online Hindi News Portal

नदी ने तेजी से काटा स्पर व रिंग बांध, लोग पेशान 

0
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के दुदही ब्लाक क्षेत्र के अमवा खास बंधे पर रविवार को दिन में लोगों के होश तब उड़ गए जब नदी तेजी से स्पर व रिंग बांध को काटती दिखी। मौके पर सिंचाई विभाग की ओर से जियो बैग में मिट्टी भरकर नदी में डलवाया जा रहा था। इसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर मौजूद जेई को घेरकर काम बंद करा दिया।

ग्रामीणों का कहना रहा कि रिंग बांध और स्पर को नदी से बचाने के लिए विभाग के पास चार हजार घनमीटर बोल्डर है। लेकिन अभी तक सौ घन मीटर बोल्डर का काम भी इस बांध पर नहीं हुआ है। इसी के चलते नदी रिग बांध को काटती जा रही है और विभाग व ठेकेदार काम के नाम पर सरकारी धन का बंदरबाट कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इस बाध पर बोल्डर से कार्य नहीं होगा। तब तक वे काम नहीं होने देंगे।
सूचना पर प्रभारी एसओ रमाशंकर यादव ने पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। लेकिन नाराज लोग वहीं धरने पर बैठ गए। अमवाखास बाध के किमी 130 से 0750 तक बने रिग बाध पर नदी द्वारा पिछले दो माह से भीषण कटान की जा रही है। इसको रोकने के लिए पिछले दो माह से सिंचाई विभाग द्वारा केवल बोरी का ही प्रयोग किया जा रहा है। जिससे कटान नहीं रुक रहा है।
शुक्रवार से पुनः विभाग द्वारा 48 लाख का एग्रीमेंट से कार्य शुरू कराया गया। लेकिन बचाव कार्य में केवल मिट्टी भरी बोरियों का ही प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि बोरी के अलावा यदि बोल्डर की पिचिंग होती तो रिंग बाध कटने से बच जाता। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि तमाम बोरियां बिना मिट्टी भरे ही नदी में डलवा दी जा रही हैं। गांव के दर्जनों लोंग विभाग के खिलाफ मौके पर ही धरने पर बैठ गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More