Tevar Times
Online Hindi News Portal

आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को दी जाए प्राथमिकता : योगी

0

इलाहाबाद में कुम्भ-2019 के दृष्टिगत नगरीय बसों का संचालन किया जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की सुविधा और पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त नगरीय बसों का संचालन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को प्राथमिकता दी जाए।
Yogi asks officials to introduce electric city buses in UP
उन्होंने नगरीय बसों के संचालन को योजनाबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि डीजल व पेट्रोल पर आधारित परिवहन के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की कार्यवाही की जाए।
इससे कम लागत में बसों का संचालन हो सकेगा और यह पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होगा। साथ ही, इससे प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां शास्त्री भवन में नगरीय परिवहन प्रणाली के अन्तर्गत लखनऊ तथा इलाहाबाद में नगरीय बसों के संचालन के सम्बन्ध में किए गए प्रस्तुतिकरण के अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने लखनऊ की जनसंख्या एवं लोगों के आवागमन की सुविधा के मद्देनजर नगरीय परिवहन प्रणाली को विकसित किए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही, उन्होंने इलाहाबाद में भी वहां की आवश्यकता विशेषकर कुम्भ-2019 के दृष्टिगत नगरीय बसों के संचालन किए जाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाराणसी में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से बस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।
प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More