Tevar Times
Online Hindi News Portal

स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

0
कासगंज। जिलाधिकारी आरपी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो आशायें कार्य न करें, उन्हें नोटिस देकर हटा दें। ब्लाक सहावर की 17 एवं ब्लाक सोरों की 02 कुल 19 निष्क्रिय आशाओं को हटाकर 14 आशाओं का चयन कर लिया गया है।
ऐसे 59 गांवों में जहां आशायें नहीं हैं, नई आशा कार्यकत्रियों का चयन इन गांवों में मुनादी कराकर खुली बैठकों द्वारा कराया जायेगा। जननी सुरक्षा योजना में अब तक जिले में 2289 प्रसव हुये, जिनमें 523 लाभार्थियों के खाते में योजना की धनराशि जमा नहीं कराई गई। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्ट निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर लाभार्थियों को भुगतान करना सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में डीपीएम सिढ़पुरा के अनुपस्थित रहने तथा ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर सिढ़पुरा द्वारा अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर दोनों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से करायें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा स्कूल खुलने पर बच्चों का शतप्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द मिलने पर सम्बन्धित आंगनबाड़ी व सुपरवाइजर का वेतन आहरित नहीं होगा।
नियमित टीकाकरण कार्य में तेजी लायें। शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये नये जन्मे बच्चों का चिन्हांकन कराकर डाटा फीडिंग जरूर करायें। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पवसरा एवं बिलराम गेट बिड़ला स्वा0केन्द्र में 4261 रोगियों को उपचारित किया गया।
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा जिले में 27 जुलाई से 09 अगस्त 2018 तक चलेगा, जिसमें आशाओं द्वारा 5 साल तक के सभी बच्चों को ओआरएस पैकेट तथा जिंक की टेबलेट दी जायेंगी। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 27 जून से 24 जुलाई 2018 तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक अस्पताल व सीएचसी पर महिला नसबन्दी कैम्पों का आयोजन कराकर दम्पत्तियों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु प्रेरित किया जायेगा।
बैठक में सीडीओ श्रीनिवास मिश्र, सीएमओ नरेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश, एसीएमओ डा0 एसपी सिंह, समन्वयक मौ0यूसुफ, यूनीसेफ से मंडलीय समन्वयक अभिषेक पाठक सहित सभी चिकित्साधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More