Tevar Times
Online Hindi News Portal

पदोन्नति में आरक्षण को लेकर फिर आमने-सामने आए समर्थक और विरोधी

0
लखनऊ। आगामी 18 जुलाई से चलने वाले संसद के मानूसन सत्र में पदोन्नति में आरक्षण सम्बन्धी 117वां बिल को पास कराने को लेकर आरक्षण समर्थक और इस बिल का विरोध करने वाले आरक्षण विरोध एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं।
जहां आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उप्र ने लोकसभा से पदोन्नति बिल मानसून सत्र में पास कराने को सरकार पर दबाव बनाने के लिए 3 सदस्यीय 12 टीमों का गठन कर दलित सांसदों के सम्पर्क कर बिल पास कराने सहयोग मांगने का एलान किया है।
वहीं पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करने वाली सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने पदोन्नति में आरक्षण देने केलिए  राज्यसभा से पारित 117वें संविधान संशोधन बिल को पूरी तरह निरस्त कराने और ऐसा करने की कोशिश के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजते हुए जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। विरोधियों का जनजागरण अभियान अभियान मानसून सत्र समाप्ति तक चलता रहेगा।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उप्र के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि आज समिति की बैठक में लोकसभा में लम्बित पदोन्नति आरक्षण सम्बन्धी 117वां बिल पास कराने को लेकर कार्य योजना बनायी गयी। समिति ने 3 सदस्यीय करीब 12 टीमों का गठन किया है।
यह टीमें राजैनैतिक दलो के वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 137 दलित सांसदों से पत्राचार, मोबाइल, वाट्सप व व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क में रहकर मानसून सत्र में पदोन्नति बिल पास कराने के लिये पूरी ताकत लगाने के लिए सतत सहयोग मांगेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण दिये जाने के आदेश 15 जून को जारी किये जाने के बाद भी यूपी की योगी सरकार चुप है और सामान्य वर्ग के कार्मिकों से सभी खाली पद भरने के लिये लगातार सभी विभागों में डीपीसी करायी जा रही है, जो योगी सरकार की आरक्षण विरोधी नीति का खुलासा करती है।
उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रदेश सरकार की तरफ से 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया, जिससे यह सिद्ध होता है कि योगी सरकार आरक्षण विरोधियों के साथ साठ-गॉठ कर प्रदेश के 8 लाख आरक्षण समर्थकों कार्मिकों का अपमान करा रही है।
उधर पदोन्नति मेंं आरक्षण बिल का विरोध कर रही सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने आईपीएन को बताया कि मानसून सत्र समाप्त होने तक पदोन्नति में आरक्षण देने की केन्द्र सरकार की कोशिशों के विरोध में जनजागरण अभियान चलेगा। अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के सभी सांसदों व् विधायकों को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि वे व्यापक राष्ट्र हित में 117 वें संविधान संशोधन व् पदोन्नति में आरक्षण का खुलकर प्रबल विरोध करें।
उन्होंने कहा कि इस जनजागरण अभियान की शुरूआत आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रदेश भर में पहले मण्डल सम्मलेन किये जायेंगे जिसमे केंद्र व् राज्य सरकार के कर्मचारी, अधिकारी व् शिक्षक तथा आम लोग सम्मिलित होंगे।
मण्डलीय सम्मेलनों के बाद जिला स्तर के सम्मलेन होंगे। इन सम्मेलनों के माध्यम से कर्मचारियों , अधिकारियों व् शिक्षकों को पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर किसी भी समय दिल्ली मार्च और लाइटनिंग हड़ताल की जाएगी।

एएमयू में आरक्षण के लिए दो को धरना देगी आम्बेडकर महासभा

अलीगढ़ मुस्लिम विवि और दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विवि में दलितों का आरक्षण लागू करने के लिए सोमवार दो जुलाई को डा. आम्बेडकर महासभा लखनऊ के हजरतगंज स्थित आम्बेडकर प्रतिमा पर धरना देगी।
आम्बेडकर महासभा की राष्ट्रीय महामंत्री बीना मौर्या ने बताया कि एएमयू प्रशासन ने अलीगढ़ मुस्लिम विवि का अल्पसंख्यक स्टेटस नहीं होने के बावजूद पिछले 60 वर्षो से दलितों को आरक्षण नहीं देकर दलित विरोधी होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं मिलने से लाखों दलितों का नुकसान हुआ है, जिसके लिए एएमयू प्रशासन जिम्मेदार है।
बीना ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विवि और जामिया मिलिया इस्लामिया विवि में दलितों का आरक्षण नहीं लागू होने के विरोध में दो जुलाई को शाम 05 बजे महासभा के सदस्य आम्बेडकर महासभा से हजरतगंज स्थित आम्बेडकर प्रतिमा तक मार्च निकालेंगे और धरना देंगे और राज्यपाल राम नाईक को आरक्षण के सम्बन्ध में ज्ञापन भी सौंपेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More