Tevar Times
Online Hindi News Portal

कासगंज में 15 अगस्त से लागू होगी ई-आफिस प्रणाली 

0

अधिकारी-कर्मचारियों को 06 जुलाई से दिया जायेगा प्रशिक्षण, रोस्टर जारी

कासगंज। जिलाधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त से जनपद कासगंज में ई-आफिस प्रणाली लागू हो जायेगी, जिसके लिये प्रत्येक विभाग के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों को ई-आफिस प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार से प्रेक्टीकल जानकारी देने के लिये श्री श्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट, सैलई रोड, कासगंज में, 06 जुलाई से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, जिसके लिये 12 मास्टर ट्रेनर तैनात कर दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु चयनित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को आदेश जारी किये हैं कि प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें। शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त से समस्त फाइलों का आवागमन ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से ही होगा। अतः समस्त अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्यरूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 06 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक जलनिगम, नलकूप, राज0 महाविद्यालय नौरथा, खाद्य सुरक्षा, एआरटीओ, कृषि रक्षा एवं खाद्य विपणन, अपरान्ह 2 बजे से 4ः30 बजे तक आरईडी, सेवायोजन, वाणिज्य कर, जिला प्रशिक्षण, विनियमित क्षेत्र कार्या0, राज0 पोलीटेक्निक, डूडा, विद्युत, 07 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक
जिला कार्यक्रम, उद्योग, चकबन्दी, कृषि, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत कार्या0, अपरान्ह 2 बजे से 4ः30 बजे तक डीआरडीए, निर्वाचन पंचा0, निर्वाचन सामान्य, समाज कल्याण, होम्योपेथी, आयुष एवं यूनानी कार्या0, जेल अधीक्षक, दिव्यांग सशक्तिकरण, जिला विज्ञान क्लब, आपूर्ति, आबकारी, डीआईओएस कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा।
09 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक जिला विकास, मण्डी समिति, लो0नि0वि0, गन्ना, बेसिक शिक्षा, मनोरंजन कर, प्रोबेशन, अपरान्ह 2 बजे से 4ः30 बजे तक सिंचाई, श्रम, सूचना, अर्थ एवं संख्या, स्वास्थ्य विभाग, 10 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक खादी ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, पिछड़ा वर्ग, जिला कोषागार, अल्पसंख्यक,
वन, उद्यान, सहायक निबन्धक, अपरान्ह 2 बजे से 4ः30 बजे तक लघु सिंचाई, पंचायतराज, कृषि, युवा कल्याण, मत्स्य, निबन्धन, सैनिक कल्याण, मुख्य विकास अधि0 कार्यालय, जि0लेखा सम्परीक्षा, अग्निशमन विभाग तथा 11 जुलाई 2018 को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक पुलिस कार्यालय, अभियोजन कार्यालय तथा आईटीआई के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More