Tevar Times
Online Hindi News Portal

मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के विरोध में जमीयत उलमा ने दिया ज्ञापन 

0
कासगंज। मध्यप्रदेश के मंदसौर में सात साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के विरोध में कासगंज में जमीयत उलमा ने प्रर्दशन किया।
काली पट्टी बांध कर विरोध प्रर्दशन करते जमीयत उलमा के कार्यकर्ता।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शहर मुफ्ती डॉक्टर मुहम्मद खूबैब साहब के आहवान पर मौलाना असरारूल्लाह फलाही के नेतृत्व में जमीयत उलमा के सदस्यों व पदाधिकारियों ने हाथों पर काली पट्टियाँ बांध कर अपने गम ऑर गुस्से को दर्शाते हुए जमकर विरोध किया।
प्रदर्शन के बाद प्रधान मंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय एक ज्ञापन जिलाधिकारी आरपी सिंह को सौंपा। इस दौरान हाजी तनवीर अहमद मदनी ने बताया कि देश में मासूम बच्चियों के साथ जिस प्रकार घटनाएं घटित हो रही हैं उसे देख कर पूरी मानवता शर्मसार है। यह सोच कर आत्मा भी कांप उठती है।
जमीयत उलमा ने मांग की है कि दोषियों को अविलंब फांसी की सजा दी जाए, समस्त मुकदमों की सुनवाई फास्ट्रेक अदालत में की जाए, बलात्कार से पीड़ित घायल मासूम बच्चियों को प्रमुख हॉस्पिटलों में चिकित्सा कराई जाए, प्रमुख मार्गों पर तथा स्कूलों के आस पास सुरक्षा हेतु सी.सी.टी वी कैमरों को लगाया जाए, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्रीयों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाकर दोषियों को किसी प्रकार रियायत ना देते हुए शीघ्र कानूनी कार्यवाही के निर्देश जारी किए जाये।
इस अवसर पर हाफिज महमूद अशरफ, मौलाना कलीमूल्लाह, मौलवी जुबैर, हाफिज उवैस, हाजी तनवीर अहमद मदनी, मास्टर रऊफ साहब, मुजाहिद हुसैन, हाफिज सूफ्यान, यूसुफ कुरेशी, जुनैद मुहम्मद फाजिल मदनी कुरेशी, ओरंगजेब, वसीम, शाहिद, इक्बाल, बशीर, चमन खान आदि जमीयत के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More