Tevar Times
Online Hindi News Portal

अमित शाह आज सोशल मीडिया वालंटियर से वाराणसी में करेंगे संवाद

0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आईटी विभाग के प्रदेश टीम की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। यह बैठक आज (4 जुलाई को) आईटी विभाग द्वारा आयोजित होने वाले सोशल मीडिया वालन्टियर्स मीट के तैयारियों की समीक्षा के लिये की गयी। सोशल मीडिया वालेन्टियर्स मीट पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल, बड़ा लालपुर, वाराणसी में शाम 5 बजे सम्पन्न होगी। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्याक्ष अमित शाह होंगे।

प्रदेश आईटी विभाग के प्रमुख संजय राय ने तैयारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि सोशल मीडिया व वालेन्टियर्स मीट में उन लोगों को आमंत्रित किया गया है जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस पर सक्रिय हैं और भाजपा और उसकी विचारधारा के पुरजोर समर्थक है। इस मीट में आने के लिए कोई भी वालेन्टियर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकता है।
भाजपा के आईटी विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है, यह पंजीकरण की प्रक्रिया 2 जुलाई तक चलेगी। जो भी लोग 2 जुलाई तक अपना पंजीकरण करा लेंगे वे इस वालेन्टियर्स मीट में भाग सकेगें। कार्यक्रम के लिए आईटी विभाग उत्तर प्रदेश ने रणनीति तैयार की है। बैठक में सोशल मीडिया वालेंटियर मीट की योजना के लिए भोजन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन आदि विषयों पर चर्चा हुई।
राय ने बताया कि वाराणसी में होने वाले सोशल मीडिया वालंन्टियर मीट में लगभग 2000 लोग भाग लेंगे। सोशल मीडिया पर भाजपा का पक्ष रखने वाले सक्रिय वालंटियर्स को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्यय भाजपा एवं उसकी विचाराधारा से जुडे़ उन लोगों से सम्पर्क करना है जो पार्टी के कार्यकर्ता तो नहीं है लेकिन विचारधारा के समर्थक जरूर हैं और स्वैच्छिक रूप से सोशल मीडिया पर भाजपा एवं उसकी विचारधारा का समर्थन करते हैं। राय ने बताया कि क्योंकि सोशल मीडिया पर कोई भी अपना पक्ष स्वतंत्र रूप से रख सकता है।
किसी भी सामान्य व्याक्ति की अभिव्यकक्ति का सबसे सरल माध्यम आज सोशल मीडिया बन चुका है इसलिये पार्टी की ये योजना है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय भाजपा समर्थकों से सम्पर्क कर उनके माध्यम से सरकार एवं पार्टी की योजनाओं का विस्तार किया जाए। बैठक में वालंटियर मीट के लिए प्रदेश आइटी टीम ने कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं के लिए 5-5 लोगों की टीम तैयार की गयी है।
कार्यक्रम में आने वालों को पास उपलब्ध होने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए 20 पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर दो कार्यकर्ता रहेंगे। इसी प्रकार भोजन, पंजीकरण, स्वच्छता, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, आदि के लिए 5-5 लोगों की टीम बनाई गयी है।
इन सभी टीमों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी प्रदेश आइटी टीम से कामेश्वर मिश्रा को भोजन, अंकित चंदेल व राजीव मिश्रा को पंजीकरण, राकेश पाण्डेय को स्वच्छता, शास्वत शुक्ला को पांर्किग सौरभ मारौदिया को बैठक व्यवस्था, विनीत मालवीय को कार्यक्रम व्यवस्था तथा प्रशान्त सिंह राठोड़ को सुबह की बैठक व्यवस्था जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More