Tevar Times
Online Hindi News Portal

कुम्भ मेले के समस्त कार्य अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश

0

जुलाई में ही होगा कुम्भ की वेबसाइट, मोबाइल एप एवं सोशल मीडिया हैण्डल का लोकापर्ण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये है कि आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले के समस्त स्वीकृत स्थायी कार्य आगामी अक्टूबर तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा दिये जाये।

उन्होंने कहा कि जिन स्वीकृत कार्यो की स्वीकृतियां एवं आवश्यक शासनादेश अभी तक निर्गत नहीं हुये हो, ऐसी स्वीकृतियां एवं शासनादेश आगामी 3 दिन के अन्दर प्रत्येक दशा में सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर निर्गत करा दिये जायें।
उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय कुम्भ की वेबसाइट, मोबाइल एप एवं सोशल मीडिया हैण्डल का लोकापर्ण जुलाई माह में ही करा दिया जाये। मुख्य सचिव मंगलवार को शास्त्री भवन स्थित अपने सभागार में कुम्भ मेला 2019 की तैयारियों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला क्षेत्र के वातावरण को शुद्व बनाये रखने हेतु अत्याधुनिक तकनीकियों का प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा मेला क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु 1 लाख से अधिक शौचालय बनवाये जाये।
उन्होंने निर्देश दिये कि शौचालय को स्वच्छ रखने हेतु आईसीटी आधारित मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण तकनीकों का प्रयोग सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा मेला क्षेत्र में लगभग 20 हजार डस्टबिन लाइनर बैग सहित तैनात किये जाने के साथ 11 हजार से अधिक सफाई कर्मियों को भी तैनात कराया जाये।
उन्होंने स्वच्छता के प्रति आम जनता का व्यवहार बदलने के लिए व्यापक आईईसी कार्यक्रम प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के संरक्षण में जन समुदाय सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु मेले के दौरान गंगा सम्मेलन का आयोजन कराये जाने के साथ-साथ कम से कम 1 हजार गंगा प्रहरीयों को स्वच्छता दूत के रूप में सम्मिलित कराया जाये।
डा0 पाण्डेय ने निर्देश दिये कि कुम्भ मेला में सुगम यातायात हेतु रेलवे विभाग द्वारा इलाहाबाद के समस्त नौ रेलवे स्टेशनों का उच्चीकरण, नौ आरओबी का निर्माण एवं 6 आरयूबी का विस्तारीकरण के कार्य आगामी अक्टूबर 2018 तक प्रत्येक दशा पूर्ण करा दिये जाये।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद सिविल एयरपोर्ट में निर्माणाधीन नये टर्मिनल का निर्माण भी आगमी अक्टूबर 2018 तक पूर्ण करा दिये जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि 1,327.68 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत सड़को के सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण करा दिये जाये।
यह भी निर्देश दिये कि कुम्भ मेला क्षेत्र को इलाहाबाद शहर से जोड़ने वाली समस्त सड़कों को चैडीकरण का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण करा दिये जाये। मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि कुम्भ मेला 2019 में प्रथम बार लगभग 20 हजार यात्रियों के ठहरने की जा रही यात्री निवास व्यवस्था में मूल भूत सुविधायें एवं सुरक्षा की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करा दिये जाये।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सम्पूर्ण मेला अवधि तक प्रवचन, अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कम से कम 10 हजार लोगों की क्षमता युक्त बैठने के लिये अत्याधुनिक व्यवस्थाओं सहित गंगा पण्डाल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये।
मण्डलायुक्त इलाहाबाद आशीष कुमार गोयल ने बताया कि मेला क्षेत्र में कैम्पों के विद्युत कनेक्शन में एमसीबी लगाये जाने की व्यवस्था करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पाण्टून पुलों एवं पर्किंग स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करा जा रही है, परिवर्तकों को डबल पोल पर शिफ्ट करा जा रहा है।
आशीष कुमार गोयल बताया कि पेशवाई मार्गो पर तारों को एबीसी से बदलने का कार्य कराया जा रहा है। बारह माधव एवं पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि मेले के दौरान 24ग7 पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु 5 हजार स्टैण्ड पोस्ट, 8 सौ कि0मी0 पाइप लाइन, 2 सौ वाटर एटीएम, 150 वाटर टैंकर्स, 100 हैण्डपम्पों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।
श्री गोयल ने बताया कि कुम्भ मेले के दौरान भीड़ नियन्त्रण एवं सर्विलांस हेतु अत्याधुनिक एकीकृत कमाण्ड और कन्ट्रोल सेन्टर बनाया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि मेले की गतिविधियों निगरानी हेतु 1 हजार से अधिक कैमरे मेला क्षेत्र में लगाये जा रहे है उन्होंने ने बताया कि विशेषज्ञों के परामर्श से सिक्योरिटी एवं सर्विलांस की कार्ययोजना करायी जा रही है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना, अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण सहित अन्य सम्बंधी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More