Tevar Times
Online Hindi News Portal

साहब! अतिक्रमण से कराह रही है जनता

0

शहर में स्थित नाला, फुटपाथ एवं पार्क से हटाया जाये अतिक्रमण

रायबरेली। श्री अभयदाता लीगल एसोसिएट्स के बैनर तले अधिवक्ता, व्यापारी, शिक्षक, छात्र, डाक्टर, इंजीनियर, एवं जन प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी संजय खत्री को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शहर में स्थित नाला, फुटपाथ एवं पार्क से अतिक्रमण हटवाये जाने की माँग की है।
ओपी यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर पालिका परिषद रायबरेली क्षेत्र के अन्तर्गत अतिक्रमणकारियों द्वारा शहर में स्थित नाला, फुटपाथ एवं पार्को पर कब्जा कर लिया गया है। फुटपाथ में हुए अतिक्रमण से आम शहरी का बाजार से निकलना दुश्वार है। आये दिन दुर्घटनाएँ होती हैं।
नालों पर अतिक्रमण के कारण गन्दा सीवर का पानी निकल नहीं पाता है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है। पार्क जो बच्चों को खेलने के लिए बने हैं, उन पार्को को लोग अपनी मिल्कियत समझकर वाहन गैरज व बैठका बनाकर बैठे हुए हैं।
शशिकान्त शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत रामकृपाल तिराहा से मलिकमऊ रोड जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने नाला पर कब्जा कर स्थायी दुकानें बना ली व फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे इस अति व्यस्तम मार्ग पर आवागमन बाधित रहता है।
अतिक्रमण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर व नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भी प्रेषित की जा चुकी है। रोड पर स्थित प्राइमरी पाठशाला के छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चे बीच सड़क पर चलने को मजबूर हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। नाले पर अतिक्रमण के कारण बरसात के मौसम में लोगों के घरों एवं दुकानों के अन्दर पानी भर जाता है।
विकास चन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा कि जिला अस्पताल से दीवानी कचेहरी, बस स्टेशन, कहारों के अड्डे तक लगने वाले जाम के कारण यात्रियों, वादकारियों, वकीलों के कारण एम्बुलेन्स का निकलना मुश्किल होता है। कभी-कभी इन जामों के कारण मरीज अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ देते हैं।
चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ‘मोहनदादा’ एडवोकेट ने कहा कि राना बेनी माधव सिंह चिकित्सालय की बाऊण्ड्री के पास स्थित नाले के ऊपर पालिका बाजार बना दिया गया है, जिससे नाले की सफाई नहीं हो पाती है, परिणाम स्वरूप पानी की निकासी नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से चिकित्सालय का पानी नहीं निकल पाता है।
हल्की सी बरसात में चिकित्सालय तालाब के रूप में परिवर्तित हो जाता है। चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु आने वाला रोगी एक बीमारी का इलाज कराने आता है तो दूसरी बीमारी साथ लेकर जाता है। सीएन सिंह एडवोकेट ने कहा कि घंटाघर से रेलवे स्टेशन रोड व घंटाघर से कैपरगंज रोड एवं सब्जी मण्डी में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण पैदल निकलना दुश्वार है।
महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएँ आए दिन होती है, लेकिन भद्र महिलाएँ लोकलाज के डर से खून का घूँट पीकर रह जाती हैं। आटो यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा ने कहा कि फिरोज़ गाँधी महाविद्यालय व सिविल लाइन्स चैराहों पर अतिक्रमण के कारण आए दिन दुर्घटनायें होती हैं। सिविल लाइन्स चैराहे पर कई लोगों की दुर्घटना में मृत्यु भी हो चुकी है।
व्यापार मण्डल के महामन्त्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे स्टेशन से ईदगाह डबल फाटक तक सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से अस्थायी निर्माण कर दुकानें बना लिया है, जिससे राहगीरों का आवागमन में असुविधायें होती हैं। शिक्षक नेता रामनरेश सिंह ने कहा कि बस स्टेशन से कानपुर रोड के मध्य दीवानी कचेहरी, वैदिक बाल मन्दिर, महबूब आलम बाबा की मजार, बालिका इण्टर कालेज स्थित है।
एक किमी0 की रोड पार करने में अक्सर एक घंटे लग जाते हैं। क्रय विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष रवि चैधरी ने कहा कि इन्दिरा नगर, प्रगतिपुरम कालोनी में स्थित पार्को में किए अवैध कब्जे हटवाये जाये। डा0 आरसी गौतम ने कहा कि शहर में चलने वाले आटो व ई-रिक्शा के रूट निर्धारण सुनिश्चित करें।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से विजय कुमार बाजपेई, राजेन्द्र यादव, डीके त्रिवेदी, सीएल यादव, इसरार खान, ई आरके यादव, विनीत अवस्थी, आशीष दीक्षित, राजन रस्तोगी, ज्ञान प्रकाश मौर्या आशुतोष वैश्य, आनन्द गुप्ता, छात्र नेता सुरेश सिंह, आशीष बाजपेयी, देवेश शुक्ला, गोविन्द सिंह, अंकित सिंह,
आशुतोष शुक्ल, आशु श्रीवास्तव, विजय यादव, मो0 आरिफ, ओपी तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, विजय सोनकर, शाकिब कुरैशी, अमित कुमार, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अभिषेक त्रिवेदी, बाबू भाई, सत्यांशु दुबे सहित सैकड़ों लोग रहे। जिलाधिकारी रायबरेली ने अतिक्रमण की समस्याओं का अविलम्ब निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया तथा यह भी कहा कि अतिक्रमण की समस्या को लेकर पहली बार इतनी भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More