माल की तीसरी मंजिल से कूद कर युवती ने दी जान
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। जनपद के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 38ए सेक्टर स्थित ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) मॉल की तीसरी मंजिल से शनिवार को एक लड़की ने कूदकर जान दे दी। लड़की दो युवकों के साथ माल में आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को पड़ताल के दौरान मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।
