Tevar Times
Online Hindi News Portal

माल की तीसरी मंजिल से कूद कर युवती ने दी जान

0
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। जनपद के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 38ए सेक्टर स्थित ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) मॉल की तीसरी मंजिल से शनिवार को एक लड़की ने कूदकर जान दे दी। लड़की दो युवकों के साथ माल में आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को पड़ताल के दौरान मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।
Girl commits suicide by jumping from third floor of GIP mall in Noida
जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 38ए सेक्टर स्थित जीआईपी माल में शनिवार को एक युवती दो लड़कों के साथ मॉल में पहुंची। इस दौरान उसने माल की तीसरी मंजिल से छंलाग लगा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान शिवानी (25) पुत्री सत्यपाल निवासी बरौला थाना सैक्टर-49 नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने घरवालों को सूचित कर दिया गया है। बताते हैं कि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आ रहा है। फिलहाल पुलिस मॉल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। ताकि उन दोनों लड़कों के बारे में पता चल सके, जिनके साथ मृतका आई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More