जौनपुर। राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 शासन गिरीश चन्द्र यादव आज लोनिवि निरीक्षण भवन में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्यमंत्री ने उपनिदेशक कृषि जय प्रकाश से धान की बीज, कृषि रक्षा रसायन, खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसपर उप निदेशक कृषि ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बीज एवं खाद उपलब्ध है।
कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि धान लगाने के बाद खर पतवार नष्ट करने के लिए (नामनि गोल्ड रसायन) आधे दाम पर डीबीटी के माध्यम से दिया जा रहा है। मा. राज्यमंत्री जी ने उप निदेशक कृषि से पूछा कि कृषि यंत्रों का वितरण कैसे किया जा रहा है जिसपर उपनिदेशक ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्टेऊशन कराके पहले आओ पहले पाओ के तहत किया जा रहा है।
मा. राज्यमंत्री ने पूछा कि फसली ऋण मोचन के तहत आने वाली शिकायतों का निस्तारण किस प्रकार से किया जा रहा है। भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकर सिंह ने बताया कि खेत तालाब योजना के तहत 22 मीटर लम्बाई, 20 मीटर चौड़ाई एवं 3 मीटर गहरा तालाब खुदवाने पर एक लाख पॉच हजार के सापेक्ष सरकार द्वारा 52500 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।
मा. राज्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलाये और कोई भी कार्यक्रम जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में ही कराये। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचायें। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय विनोद यादव उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री ने खेतासराय में पुनर्गठन पेयजल योजना का किया शिलान्यास