Tevar Times
Online Hindi News Portal

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक विभागों का औचक निरीक्षण करें: मुख्यमंत्री

0
सम्भल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनपद के भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनकर प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे विभागों का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि थाना दिवस व सम्पूर्ण समाधन दिवस में षिकायतां का निस्तारण गुणवत्तापूवर्क ढंग से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांगजन के लिए पेंशन योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जाए।
गरीब परिवारों का राषन कार्ड बनवाकर उन्हें राशन दिया जाए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाए, ताकि उनको योजना का लाभ अधिक से अधिक मिल सके। अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी-100, ‘108’ और ‘102’ एम्बुलेंस सेवाओं तथा ‘181’ महिला हेल्पलाइन का अंकन हर थाने की दीवार पर करवाया जाए, ताकि जनता को इनकी जानकारी मिल सके। भू-माफिया को चिन्हित कर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त किया जाए।
उन्हांने कहा कि केन्द्र सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को 30 सितम्बर तक ओडीएफ होना है। इसमें हर अधिकारी व नागरिक का सहयोग अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने बहजोई के ग्राम मदारा में प्राइमरी स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बलदेव ओलख, समाज कल्याण राज्य मंत्री गुलाबो देवी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More