Tevar Times
Online Hindi News Portal

भाजपा को अफवाह फैलाने में महारत हासिल: संजय सिंह

0
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज यहां कहा कि भाजपा बहुत शातिर पार्टी है, अफवाह फैलाने में इसको महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी बुराई और पापों को छुपाने के लिए धर्म को हमेशा आगे ले आती है।

बागपत जेल में हुई माफिया डान मुन्ना बजरंगी की हत्या पर संजय ने कहा कि अभिरक्षा में हत्या हो जाना एक बड़ी घटना है, जाँच से कई बिंदु स्पष्ट होंगे। लेकिन एक बात बिलकुल तय है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है। 30 प्रतिशत बलात्कार की घटनाएँ बढ़ीं है, महिलायें बेटियाँ सुरक्षित नहीं है, मारकर फेंक दी जा रही है। गुंडाराज अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि हिंसा से कोई देश नहीं बदलता है, योगी और भाजपा के लोगों को हिंसा की मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही गई है।
पीएम मोदी पर वार करते हुए आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है लेकिन अब वही बेटा अपनी मां को रुला रहा है। केंद्र सरकार गंगा की सफाई के नाम पर 3600 करोड़ रुपया खर्च कर चुकी है। इसके बाबजूद गंगा की सफाई नहीं हुई है।

योगी राज में सड़कों का नहीं गड्डों का हुआ विकास

संजय सोमवार को बनारस से बलिया तक की जनअधिकार पदयात्रा के पहले चरण के समापन पर प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्हांंने कहा कि योगी राज में सड़कों का नहीं गड्डों का विकास हुआ है पदयात्रा के अनुभवों को बांटते हुए संजय कहा कि राज्य सरकार ने गड्ढामुक्त सड़कों के लिए अभियान चलाया लेकिन मोहम्मदाबाद से बरौली तक सड़कें नहीं केवल गड्ढे मिले।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर 2 रुपया, 3 रुपया की चेक देकर किनों के साथ क्रूर मजाक किया है। संजय ने कहा कि बुनकरों के व्यापार में हिन्दू और मुसलमान दोनों है लेकिन भाजपा अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता के कारण बुनकरों की हालत सुधारने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में वह पश्चिमी यूपी, रूहेलखण्ड, बुंदेलखण्ड और सबसे आखिरी में अवध में पदयात्रा करेंगे।
एक सवाल के जवाबह में संजय ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ये कोई शरिया कोर्ट नहीं है बल्कि दारुल क़ज़ा को सुप्रीम कोर्ट से वैधता हासिल है। लेकिन चुनाव से पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा ऐसा कदम उठाये जाने से मुसलमानों से ज्यादा भाजपाइयों को फायदा होगा। क्योंकि भाजपा बहुत शातिर पार्टी है, अफवाह फैलाने में इसको महारत हासिल है। भाजपा अपनी बुराई और पापों को छुपाने के लिए धर्म को हमेशा आगे ले आती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More