Tevar Times
Online Hindi News Portal

कानून का राज स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाए: योगी

0
मुरादाबाद। अपने मुरादाबाद दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहाँ आयोजित डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में नवनियुक्त 231 सहायक अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर योगी ने सहायक अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच पहली बार कोई सीएम आपके प्रोत्साहन के लिए पंहुचा है और मुझे ख़ुशी है कि मैं आपके बीच आया हूँ।
उन्होंने कहा एक अभियोजन अधिकारी की भूमिका हम सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सब का मानना है कि कानून का राज स्थापित करने के लिए सहायक अभियोजन अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सुशासन का पहला जो आधार बन सकता है वह कानून का राज बन सकता है और बगैर कानून के राज की स्थापना और सुशासन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती।

उन्होंने तीन माह का अपना प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक पूरा करने वाले सभी सहायक अभियोजन अधिकारियों की सफलता की पहली मंजिल को पूरा करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के अन्दर अपनी सफलता के माध्यम से कानून का राज स्थापित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
कानून के उस राज को स्थापित करने के लिए आप सबके सामने भी और शासन के सामने भी बहुत सारी चुनौतिया है उन चुनौतियों से जूझते हुए, आगे बढ़ते हुए अपना मार्ग प्रशस्त करने की उस कला को आगे बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लंबी यात्रा जीवन में अगर आपको करनी है तो सबसे पहले अनुशासन, समयबद्धता फिर अपने चरित्र के माध्यम से दूसरों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।

न्याय को पैसे के बल पर कोई खरीदने न पाए इसमें हम सबको अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि अक्सर सरकार हर मुकदमें को हार जाती है और अक्सर यह चीजे देखने को मिलती है की सरकार का पक्ष न्यायालय में कमजोर होता हुआ दिखाई पड़ता है। इसलिए आप सभी प्रदेश में कानून का बेहतर राज स्थापित करने के लिए अपना विशेष योगदान दें।

सीएम योगी के खौफ ने बदल दी शहर की तस्वीर

रविवार को सीएम योगी के मुरादाबाद आगमन के बाद यहाँ सभी प्रशासनिक महकमों में हडकंप की स्थिति बनी रही। सीएम के पहुंचते ही जहाँ सर्किट हाउस के एक किलोमीटर की परिधि तक पुलिस महकमा 24 घन्टे मुस्तैद दिखा, वहीँ सभी सरकारी महकमे में साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। यहाँ प्रशासनिक महकमे ने इस बात को लेकर हडकंप मचा रहा कि कहीं सूबे के मुखिया अचानक किसी विभाग का औचक निरिक्षण न कर लें।

यहाँ मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र जगह जगह सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ मंडल को चमकाने में लगे अधिकारी हर उस जगह का मुयायना करने में लगे रहे जहाँ व्यवस्थाओं की कमी थी। सीएम योगी के आगमन पर जिस तरह अधिकारियो के माथे से पसीना छूट रहा था और जिस तरह मंडल में सुचारू व्यवस्था बनाने में अधिकारी जुटे थे इसे देख कर सभी के चेहरे पर सीएम योगी का डर’ साफ महसूस किया जा सकता था।
सीएम का एक दिन का विश्राम सर्किट हाउस में ही था, लिहाजा पूरी रात अधिकारीयों में बैचनी साफ़ नजर आ रही थी। सोमवार को सीएम योगी के यहाँ से रवाना होते ही सभी अधिकारीयों ने राहत की सांस ली। गन्दगी और अपने कारनामों से मशहूर यहाँ के जिला अस्पताल में भी योगी का डर साफ़ दिखा। यहाँ साफ़ सफाई ऐसी थी की अस्पताल में पहुचे तीमारदार भी दंग रह गए द्य यहाँ का स्टाफ सभी से शालीनता से पेश आ रहा था वहीँ दवा से लेकर स्टाफ तक हर चीज यहाँ समय से मिल रही थी।

दूसरी तरफ शहर के सभी मार्गों पर नगर निगम सीएम योगी के आगमन को कर सफाई का विशेष ध्यान रख रहा था। शहर की सड़कों पर बाकायदा सफ़ेद चूने से मार्किंग की गई थी। जगह जगह सफाई कर्मी फैली गन्दगी को हटाते हुए देखे जा रहे थे। सड़क पर कई दिनों से पड़ा रहने वाला कूड़ा मिनटों में साफ़ करने की कवायद चल रही थी द्य यहाँ इस दौरान आम नागरिकों का एक ही कहना था काश सीएम योगी यहाँ रोज आते।
पुलिस महकमे के सभी थाने चाक चौबंद व्यवस्था से लैस थे फरियादियो को बड़ी शालीनता से सुना जाता और मामले का निपटारा किया जा रहा था। थाने में रोज की तरह कोई पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाता हुआ नहीं दिखा। पुलिस की कार्यप्रणाली और शालीनता देख कर सभी फरियादी हैरान थे। वहीँ जाम से जूझ रहा शहर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा नियंत्रण किया की कहीं जाम के हालात नहीं बने। सड़कों पर वाहन फर्राटा भर रहे थे यहाँ पर भी राह चलते लोगों ने कहा काश सीएम योगी यहाँ रोज आते तो शहर कितना सुन्दर हो जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More