Tevar Times
Online Hindi News Portal

जनसंख्या नियंत्रण के लिये जनसहभागिता एवं जनजागरूकता जरूरी: डीएम

0
कासगंज। विश्व जनसंख्या दिवस पर नगर में वृह्द जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी आरपी सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली नगर पालिका परिसर कासगंज से शुरू होकर मेन मार्केट, बारहद्वारी घण्टाघर, सब्जी मण्डी होते हुये प्रभु पार्क पर जाकर सम्पन्न हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिये जनसहभागिता एवं जनजागरूकता जरूरी है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक नहीं हुये तो भविष्य के लिये यह विकराल समस्या बन जायेगी। जो देश की प्रगति के लिये बाधक है।
नई लहर नया विश्वास, सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास के नारे को साकार करने के लिये सभी पूर्ण सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। 11 से 25 जुलाई 2018 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा होर्डिंग, पोस्टर, बैनर एवं कैम्पों के माध्यम से परिवार कल्याण के प्रति महिलाओं और पुरूषों को जागरूक किया जायेगा तथा जनस्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु जनसंख्या नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में 11 से 25 जुलाई 2018 तक ब्लाक स्तर पर महिला एवं पुरूष नसबन्दी कैम्प लगवाये जायेंगे। नसबन्दी कैम्पों का आयोजन 12 जुलाई 2018 को स्वास्थ्य केन्द्र कासगंज एवं सोरों, 17 जुलाई को गंजडुण्डवारा व पटियाली, 20 जुलाई को सहावर व अमांपुर, 21 जुलाई को कासगंज एनएसवी कैम्प, 24 जुलाई 2018 को स्वा0केन्द्र सिढ़पुरा में किया जायेगा।
इसके साथ ही परिवार कल्याण के प्रति जागरूकता एवं जनसंख्या नियंत्रण हेतु दम्पत्तियों को कॉपरटी, निरोध एवं अन्य गर्भ निरोधक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। उप केन्द्र स्तर पर नियत दिवसों मंगलवार व शुक्रवार को एएनएम द्वारा आईयूसीडी इन्सर्शन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज, सुमंत कुमार माहेश्वरी इण्टर कालेज, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, श्रीगणेश इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय तरौरा, बी0ए0वी0 इण्टर कालेज सहित नगर के विभिन्न विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें, शिक्षक, शिक्षिकायें, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सहभागिता की। छात्र छात्रायें हाथों में बैनर लेकर जनसंख्या नियंत्रण से सम्बन्धित नारे लगाते हुये चल रहे थे।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अविनाश कुमार, डा0 वीके राजपूत, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम के0पी0सिंह, समन्वयक मौ0 युसुफ, काउंसलर पूनम सक्सैना सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More