Tevar Times
Online Hindi News Portal

डीजल मूल्य वृद्धि व भ्रष्टाचार के विरोध में 20 को चक्का जाम करेंगे ट्रांसपोर्टर

0
हाथरस। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस लम्बे समय से सरकार सरकारी अधिकारियों के समक्ष सड़क परिवहन की समस्याओं को सही ढंग से ज्ञापन वैट के माध्यम से अवगत कराती रही है। ए.आई.एम.टी.सी. हमेशा सड़क परिवहन से जुड़ी समस्याओं का रचनातमक हल निकालने का पक्षधर रहा है। लेकिन खेद की बात है कि किसी को भी इस क्षेत्र से जुड़े देश के लगभग 20 करोड़ लोगों की कोई चिन्ता नहीं है। आज वे बहुत ही नाजुक और दर्दनीय स्थिति में पहुंच चुके हैं।
उक्त बातें आज स्पाईसी रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा व हाथरस परिवहन संघर्ष समिति के संयोजक रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय में भ्रष्टाचार और उत्पीडन अपनी चरम सीमा पर हैं और सरकार का रवैया भी इस क्षेत्र को प्रतिकूल और उदासीन है। सरकार की संकीर्ण और दमनकारी नीतियों के कारण सडक परिवहन विनाश के कगार पर खडा है।
तमाम मुद्दों ने परिवहन व्यवसाय के अस्तित्व पर बहुत प्रतिकूल असर डाला है और जिस कारण आज उसे अपना व्यवसाय बंद करने का निर्णय लेना पडा। जिसमें निरन्तर और असामान्य डीजल मूल्य वृद्धि, गैर पारदर्शी और असहनीय टोल नीति, थर्ड पार्टी प्रीमियम में वार्षिक वृद्धि, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर टी.डी.एस. का अतिरिक्त भार, इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 44 ए.ई. में संशोधन के माध्यम से अनुमानित आय में वृद्धि, ई-वे बिल से जुडे मुद्दे।
उपरोक्त मुद्दों के बीच कुछ अन्य महत्वपूर्ण लम्बित मुद्दे हैं जिन्होंने इस ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बीमार कर दिया है और इसका स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन खराब हो रहा है। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि हमारी सडक परिवहन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था ‘‘ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस’’ की 17 मई 2018 को दिल्ली में हुई 205 वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के निर्णय का पूर्णतः समर्थन करता है और अपनी प्रतिबद्धता एवं भागीदारी की घोषणा करता है।
यदि भारत सरकार 20 जुलाई से पहले ट्रांसपोर्ट जगत की लम्बे समय से लम्बित समस्याओं का समाधान करने में विफल रहती है तो पूरे देश में परिवहन संचालन का निलम्बन होगा। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी तंग एसोसियेशन एवं परिवहन व्यवसायी हम सम्पूर्ण घोषणा करते हैं और 20 जुलाई को प्रातः से अपना सभी कारोबार और चक्का जाम कर देंगे।
पश्चिमी उ.प्र. के प्रभारी किशनलाल शर्मा ने प्रदेश का दौरा करने के बाद कहा कि पूरे पश्चिमी उ.प्र. में हडताल को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग मिल रहा है। करो या मरो की नीति पर हमारी हडताल है। जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तब तक हमारी हडताल जारी रहेगी। हडताल के संयोजक अमित बंसल, अभिषेक शर्मा, प्रदीप सारस्वत, प्रमोद, नवजोत शर्मा आदि सभी ट्रांसपोर्टरों ने एक आवाज उठायी है हम सभी हडताल में पूर्ण रूप से हडताल को सफल बनायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More