Tevar Times
Online Hindi News Portal

परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 218वीं बैठक सम्पन्न 

0

संविदा चालक एव परिचालकों के लिए 14000 रुपए प्रतिमाह के मानदेय की एक नयी उत्तम श्रेणी पर अनुमोदन

लखनऊ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 218वीं बैठक नव नियुक्त अध्यक्ष संजीव सरन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। निदेशक मण्डल द्वारा संविदा चालक एव परिचालकों के लिए 14000 रुपए प्रतिमाह के मानदेय की एक नयी उत्तम श्रेणी पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा चालक एवं परिचालकों के लिये कार्य दिवस की सीमा को शिथिल किया गया। सभी संविदा चालक एवं परिचालकों को वर्दी दिये जाने के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन प्रदान किया गया। निगम कर्मिकों को 01 जनवरी, 2017 से देय 02 प्रतिशत मँहगाई भत्ता दिये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी।
संविदा परिचालकों की भर्ती हेतु स्रोत का पुनर्निर्धारण किये जाने पर अनुमति प्रदान की गयी। अवध डिपो, कार्याशाला, ट्रान्सपोर्ट नगर आगरा स्थिति आई0एस0बी0टी0 बस स्टेशन की मरम्मत कराये जाने एवं मथुरा स्थिति गोवर्धन बस स्टेशन परिसर बृज विकास परिषद द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग एवं बस अड्डे का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा प्रसाद योजना के अन्तर्गत कराये जाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। जालौन बस स्टेशन हेतु नगर पालिका परिषद जालौन से भूमि लीज पर प्राप्त करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
परिवहन निगम की आवश्यकताओं के लिये भूमि सुलभ कराये जाने हेतु भूमि क्रय नीति का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। अब परिवहन निगम को ग्राम सभा, नगरपालिका परिषद, विकास प्राधिकरण आदि से अनुदान अथवा लीज पर भूमि प्राप्त करने के अतिरिक्त एक्सप्रेशन ऑफ इन्ट्रेस्ट के माध्यम से निजी भू-स्वामियों से भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव प्राप्त करने की नीति अनुमोदित की गयी। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य लम्बित परिसम्पत्तियों एवं देयताओं का निर्धारण शासन के निर्देशानुसार किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
प्रदेश में स्लीपर बस चलाये जाने, 250 नयी ए0सी0 बसों को निगम के जनरथ बेडे में जोडे जाने एवं एन0सी0आर0 तथा प्रदेश के अन्य मार्गो पर इलैक्ट्रिक बस चलाये जाने की योजना अनुमोदित की गयी।छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड राज्यों जहा कि परिवहन निगम अस्तित्व में नही है, के यात्रियों को उत्तर प्रदेश में आवगमन की सुविधा प्रदान के उदेदश्य से प्रस्तुत योजना पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
बस अड्डों एवं कार्याशालाओं के रख-रखाव में गुणात्मक सुधार लाने हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धकों के वित्तीय अधिकारों को बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया। बसों एवं बस स्टेशन परिसरों की साफ-सफाई के लिये निर्धारित भुगतान धनराशि बढ़ाई गयी तथा इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तुत कार्य योजना पर अनुमोदन प्रदान किया गया।  बस स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं में गुणात्मक सुधार के लिये आगामी बोर्ड बैठक में विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
निदेशक मण्डल द्वारा वर्तमान में बस अड्डों पर उपलब्ध शौचालयों, पेयजल सुविधा यात्री वेटिंग हाल आदि की स्थिति को संज्ञान में लेते हुये उन्हें ठीक कराये जाने एवं महिलाओं हेतु पृथक शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सभी प्रमुख बस अड्डों पर पृथक रूप से महिलओं के लिए वेटिंग एरिया बनाने की अपेक्षा की गयी।
नोएडा में संचालित सीएनजी बसों के नगरीय क्षेत्र के किराये का पुनर्निर्धारण किये जाने की अनुमति निदेशक मण्डल द्वारा प्रदान की गयी। अध्यक्ष महोदय द्वारा निदेशक मण्डल के सदस्यों को बैठक में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में परिवहन, नियोजन, वित्त, विभाग के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो एवं परिवहन आयुक्त कार्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More