कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र के न्यू ट्रान्सपोर्ट आरटीओ के करीब पड़ाव मौरंग मंडी के पास डीसीएम ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो की मौके पर ही गई। जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते है कि हादसा डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण हुआ।