Tevar Times
Online Hindi News Portal

महिला को आधा दर्जन कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला

0
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज क्षेत्र के गौनरिया गांव में मंगलवार की शाम को आवारा कुत्तों के झुंड ने गांव से कुछ दूर धान के खेत में सोहनी निराई गुड़ाई कर रही महिला को नोचकर मार डाला। घटना के काफी देर बाद इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई। देर शाम तक महिला का शव उसके दरवाजे पर रखा था।

बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों का यह झुंड कई दिन से गांव के आसपास मंडरा रहा था। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव निवासी दया राजभर की पत्नी सुरसती उम्र 52 वर्ष मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी पर निराई गुड़ाई करने गई थी।
शाम करीब पांच बजे उधर से गुजरे किसी व्यक्ति ने खेत के किनारे महिला की क्षत-विक्षत लाश देखकर गांववालों को सूचना दी। लोग मौके पर पहुंचे तो शव की हालत देखकर चीख पड़े। महिला के शरीर से कई जगह मांस नोचा हुआ था।
ग्राम प्रधान सतीश वर्मा, पूर्व प्रधान रामबालक वर्मा, जलधर राजभर आदि ने बताया कि दूसरे गांव के एक व्यक्ति ने कुत्तों के झुंड से घिरी महिला को देखा था। उसने गांव के किसी व्यक्ति के जरिए संदेश भेजा और खुद भागकर जान बचाई।
देर शाम हाटा एसडीएम दिनेश कुमार व कप्तानगंज के प्रभारी एसओ सत्येंद्र कुमार यादव ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसडीएम व प्रभारी एसओ ने लोगों को सतर्कता बरतने व बुधवार को कुत्तों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की बात कही।
गौनरिया गांव निवासी फिरंगी वर्मा, विश्राम सिंह, शिवलाल वर्मा आदि का बताना है कि करीब एक पखवाड़े से आवारा कुत्तों का एक झुंड गांव के बाहर घूम रहा था। अक्सर ईंट भट्ठा व तालाब आदि के किनारे दिखने वाले इस झुंड में छह.सात कुत्ते हैं। कुछ दिन पहले इस झुंड ने घूम रहे बछड़े पर भी हमला कर दिया था।
इसके अलावा गांव के एक व्यक्ति के पाले गए मोर को भी इन कुत्तों ने मार दिया था। हालांकि कभी किसी व्यक्ति पर हमला नहीं हुआ था इसलिए लोग इन्हें गांव में घूमने वाले अन्य सामान्य कुत्तों की तरह ही समझ रहे थे।
कुत्तों के झुंड द्वारा एक महिला पर हमलाकर मार डालने की घटना से मथौली बाजार क्षेत्र के गांवों में लोग सहम गए हैं। गौनरिया गांव में मंगलवार की शाम को ही अधिकांश लोगों ने बच्चों को घर के बाहर निकलने से मना कर दिया था। लोग लाठी लिए घूम रहे थे। वहीं बगल के गांवों लोहेपार, मुड़िला हरपुर, अथरहा, अजीज नगर, सतभरिया, मदरहा आदि गांवों में भी लोग दहशत में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More