Tevar Times
Online Hindi News Portal

बारिश से आम जनजीवन प्रभावित, नगर निगम की खुली पोल

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह करीब चार घंटे और दिनभर हुई धीरी-धीरी बारिश ने प्रदेश के ज्यादातर शहरों के आम जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया। सूबे की राजधानी लखनऊ भी इस समस्या से वंचित नहीं रही। यहां के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली।
नालियों का पानी उमड़कर सड़कों पर आ गया। आने-जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे तो दो फिट तक पानी जमा हो गया। इस पानी से गुजरकर जाने वालों की गाड़ियों में पानी चले जाने के कारण उनकी गाड़ियां बंद हो गयी। ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जलभराव की समस्या होने से लखनऊ नगर निगम की कारगुजारियों की पोल खुल गयी है।
मिर्जापुर में दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण नदियां उफान पर है। भोजन की तलाश में मगरमच्छ नदी से निकल कर इंसानी बस्तियों में घुस रहे हैं। मड़िहान के कलवारी बाजार में एक गौशाला में मगरमच्छ को देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ कर उसे सुरक्षित नदी में छोड़ दिया।
फ़िरोज़ाबाद में रेलवे अंडरपास में पानी जमा हो गया। अंडरपास में लोग भीषण जलभराव के शिकार हो रहे हैं। बाइक और साइकिल सवार गिर रहे हैं। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के छीछामयी गेट संख्या 53 में दो दर्जन गांवों के लिए अंडरपास ही एकमात्र रास्ता है। जिसमें जबरदस्त ढंग से पानी भर गया है।
मथुरा में 4 घण्टे से लगातार हुई बारिश के बाद चहुओर हुए जलभराव ने मथुरा वृन्दावन नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। चारों ओर जलभराव से आम लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव की समस्या के स्थायी निदान के लिये जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम नहीं उठाया है।
महानगर में जलभराव ने यहां के हालातों पर मेयर हो या सांसद, या विधायक सभी की इस इलाके की अनदेखी बयान कर दी है। मथुरा में जलभराव की यह कोई पहली समस्या नहीं है। वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या के स्थायी निदान के लिये कोई ठोस कदम नही उठाये गए है।
जबकि नगर निगम से लेकर केंद्र तक भगवा है। सहारनपुर में बरसात के पानी के चलते बरसाती नदी में उफान है। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के इन्दोवाला को अपनी चपेट में ले लिया है। इन्दोवाला गांव में बरसाती पानी घुस गया इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। खेत-खलियान भी पानी में डूब गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More