Tevar Times
Online Hindi News Portal

दलितों के एससी/एसटी एक्ट को चोरी-चोरी कमजोर कर रही है केन्द्र सरकार: कांग्रेस

0
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि एससी/एसटी अध्यादेश पर केन्द्र सरकार द्वारा एससी/एसटी अत्याचार निरोधक कानून जारी नहीं किया गया है जिससे भारत देश में एससी/एसटी कानून के कमजोर होने से दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। केन्द्र सरकार की मंशा उस दिन उजागर हो गयी थी जब केन्द्र ने सुप्रीमकोर्ट में अपना कोई वकील नहीं भेजा और एससी/एसटी एक्ट को कमजोर किया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण कानून के बारे में अध्यादेश जारी करने के लिए केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को लगभग साढ़े चार वर्ष के बाद याद आया है कि एससी/एसटी कानून लाया जाए। जबकि केन्द्र सरकार दलितों के एससी/एसटी एक्ट को चोरी-चोरी कमजोर कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण चिराग को अब दलितों की हत्याएं एवं उन पर हो रहे अत्याचार याद आ रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि विगत 02 अप्रैल को दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दलित समुदायों ने अपनी मांगों को लेकर जिसमें दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं, एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने की केन्द्र सरकार की साजिश के विरोध में देशव्यापी भारत बन्द आन्देलन किया था लेकिन केन्द्र की सरकार ने आन्दोलनकारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया एवं निर्दोष लोगों पर कई गंभीर धाराएं लगाकर जेल में बन्द कर दिया।
प्रवक्ता ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार हर रोज 6 दलित महिलाओं के साथ बलात्कार होता है। योगी के मुख्यमंत्री बनते ही सहारनपुर से शुरू हुई दलित हिंसा से पूरा दलित समुदाय डरा हुआ है। केन्द्र सरकार की सरपरस्ती में भयानक छुआछूत और हिंसा की घटनाएं आम हो गयी हैं।
मेघवाल बलात्कार काण्ड, रोहित वेमुला आत्महत्या, इलाहाबाद के दलित छात्र की हत्या सहित मध्य प्रदेश में दलितों की छाती पर दलित लिखने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है और इनका सबका साथ-सबका विकास का नारा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है।

कांग्रेस 29 को करेगी ध्वजवंदन कार्यक्रम

अ0भा0 कांग्रेस सेवादल के आवाहन पर प्रस्तावित प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को ध्वजवंदन का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ हर जिले में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 जुलाई को लखनऊ स्थित पटेल प्रतिमा के पीछे पार्क में ध्वजवंदन का कार्यक्रम प्रातः 9.30बजे किया जायेगा। यह जानकारी सेवादल के प्रान्तीय संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ‘काली’ ने आईपीएन को दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More