आया सावन झूम के, सावन के पहले सोमवार की बरसात में क्षेत्रीय लोगों ने किया बंधा रोड जाम, नगर निगम की खुली पोल
लखनऊ। सावन के पहले सोमवार को ही बारिश ने पूरे खदरा इलाके को जलमग्न कर दिया। भारी बारिश और जलभराव से कुमर गड्ढा, शिव नगर की कई नामचीन कालोनिया जलमग्न हो गई।
सड़कों पर पानी इतना भर गया था कि आने जाने वाले राहगीर जहां खड़े थे वहीं रुक कर जलभराव के पानी निकल जाने का इंतजार कर रहे थे।
बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। नगर निगम की लापरवाही से न केवल क्षेत्र की सड़कें जलमग्न हो गई बल्कि बारिश का पानी घरों और दुकानों में भी घुस गया।
इतना ही नहीं सीवर फुल हो जाने के कारण सीवर के टैंक उफनने लगे और उसका गंदा पानी भी घरों में जा घुसा।