Tevar Times
Online Hindi News Portal

बेरोजगार युवाओं को अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिये भटकना नहीं पडे़गा: योगी

0
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत युवाओं का देश है। देश व प्रदेश के विकास में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे युवाओं में आगे बढ़ने की भरपूर क्षमता है। इसके दृष्टिगत समस्त युवा भगवान गौतमबुद्ध के ‘बुद्धम्-शरणम्-गच्छामि’ एवं ‘अप्प दीपो भव’ सूत्र का अपने जीवन में अनुसरण करते हुए आगे बढ़ेंगे, तो उनके विकास के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने यह विचार गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2018-19 के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि सम-विषम परिस्थितियों में सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिये। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिये भटकना नहीं पडे़गा।
सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी जनपदों के उद्योगों का विकास तेजी से किया जाए, ताकि युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में बड़े स्तर पर योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय प्रांगण पर्यावरण के अनुकूल वातावरण तैयार कर आगे बढ़ रहा है। यहां सौर ऊर्जा प्लाण्ट संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा, 03 एकड़ क्षेत्रफल में गीता उपवन का शुभारम्भ किया गया है। हीरो साइकिल के साथ एमओयू साइन किए गए हैं, जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रथम चरण में 200 साइकिलें संचालित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। डीबीटी के माध्यम से किसानों को सीधे उनके खाते में धनराशि भेजी जा रही है। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के सम्बन्ध में किसानों से सहयोग किए जाने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई समस्या हो तो उसे बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा। उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र के विकास की सम्भावनाओं से किसानों को अवगत कराया।

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 प्रभात कुमार ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में देश के लगभग सभी राज्यों के छात्रों सहित 12 देशों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने नये सत्र 2018-19 के शुरू होने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों को सम्बोधित किए जाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 महेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More