Tevar Times
Online Hindi News Portal

36.37 कुन्तल  डोडा पोस्ता के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मो. इब्राहिम शेख एवं उसके 03 साथियों के साथ जनपद बदायूँ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 36 कुन्तल 37 किलो डोडा पोस्ता बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये बताई जा रही है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद इब्राहिम शेख निवासी जिला मालदा, पष्चिम बंगाल, हैदर खान, निवासी बदायूँ, निजाम निवासी बाराबंकी और संगम लाल निवासी लखनऊ के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को पता चला कि पश्चिमी बंगाल में मालदा जिले का रहने वाला इब्राहिम शेख बदायूँ के हैदर खान को एक बड़ी डोडा पोस्ता की खेप भेजी है, जिसको हैदर खान ने बदायूँ में कहीं गोपनीय स्थान पर छिपाकर रखा है। इस सूचना पर एसटीएफ बदायूँ  पहुंचकर हैदर के गोदाम का पता किया गया, जहाँ उसके द्वारा डोडा पोस्ता छिपा कर रखा गया है।
गोदाम पर पहुंचने पर पता चला कि पूर्व में ही गोदाम को जिला आबकारी विभाग द्वारा सील किया जा चुका है परन्तु टीम ने स्थानीय अभिसूचना एकत्र कर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि हैदर आदि के द्वारा गोदाम में पीछे गुप्त दरवाजा बनाकर गोदाम का प्रयोग मादक पदार्थो की तस्करी के लिए किया जा रहा है।
फिर एनसीबी, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को सूचित कर जिलाधिकारी महोदय से एक संयुक्त टीम का गठन करवाकर 04 अगस्त को गोदाम का पुनः सत्यापन कराया गया, जिसमें एसटीएफ की सूचना सही पाई गयी तथा गोदाम से 36 कुन्तल 37 कि0ग्रा0 अवैध डोडा की बरामदगी हुयी।
इसके उपरान्त एन0सी0बी0 के द्वारा गोदाम से सम्बन्धित लोगों को नोटिस देकर तलब किया गया, जिस पर यह लोग हाजिर नहीं हुए। इसके उपरान्त एस0टी0एफ0 के द्वारा स्थानीय अभिसूचना एकत्र कर इन लोगों की तलाश की गयी, जिसमें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि यह लोग केस को रफादफा करने की फिराक में इधर उधर भाग रहे है
एवं इस गैंग के कुछ लोग बिसौली में देखे गये है, जिस पर एस0टी0एफ0 एवं एन0सी0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 06 अगस्त  पावर कार्पोरेशन आफिस के पास कस्बा बिसौली, जिला बदायूँ में 04 लोगों को पकड़ कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए समय 11ः00 बजे इन्हें हिरासत में लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More