Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी के 11 मंडलों बनेगा एक-एक हर्बल मार्ग: केशव मौर्य

0
लखनऊ। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद मण्डलों सहित प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों में एक-एक हर्बल मार्ग बनाये जाने के लिए परियोजना तैयार कर 15 अगस्त से कार्य प्रारम्भ कराये जायं। ये निर्देश प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य भवन में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने बताया कि इस कार्य पर प्रथम चरण में रू0 5.00 करोड़ की धनराशि व्यय की जायेगी।
श्री मौर्य ने कहा कि 15 अगस्त को सभी 18 मण्डलों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलेगा। श्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण एवं संवर्धन की भी पूरी व्यवस्था की जाय। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अनेक मार्गों का निर्माण नवीन तकनीक से किया जा रहा है जिससे लागत और खपत में कमी आई है जिसका लाभ प्रदेश को मिल रहा है।
नवीन तकनीक से मार्ग निर्माण पर्यावरण के अनूकुल है अतः नवीन तकनीक को और अधिक महत्व दिया जाय।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कम लागत एवं उच्च गुणवत्ता की सड़के हमें निर्धारित समय में पूर्ण करनी है इसके लिये कोई भी अभियन्ता किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही न बरते। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।
श्री मौर्य ने मिर्जापुर, वाराणसी, देवीपाटन तथा लखनऊ में कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। निर्गत धनराशि के सापेक्ष व्यय किये गये धन की समीक्षा करते हुये श्री मौर्य ने अधिकारियों को व्यय की गति को बढ़ाने के निर्देश दिये। उपमुख्यमंत्री ने सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन स्थानों पर सेतु निर्माण का कार्य पूरा हो गया है परन्तु अभी तक एप्रोच रोड नहीं बने हैं उनको शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित करें। उन्होने वाराणसी में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुये सेतु निगम के अधिकारियों को इन्सयोरेन्स के सम्बन्ध में योजना बनाने के निर्देश दिये।
उन्होने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि धीमी प्रगति वाले मण्डलों में टीम बनाकर लगातार अनुश्रवण का कार्य किया जाय, साथ ही अधूरे पड़े पुराने कार्यों में तेजी लायी जाय। श्री मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को तत्काल अभियान चलाकर हटाने के निर्देश भी दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More