Tevar Times
Online Hindi News Portal

दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता

0

दहेज लोभियों के खिलाफ पिड़िता ने न्यायालय में दायर किया परिवाद

लखीमपुर खीरी। जनपद में एक विवाहिता को उसके ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने के चलते घर से निकाल दिया। करीब दो वर्षों से विवाहिता न्याय पाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है। पीड़िता ने बताया कि मेरे द्वारा सीतापुर कोतवाली पुलिस महिला थाना खीरी को शिकायतें दी गयीं और चक्कर लगाकर थक गयी लेकिन कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई बाद में फिर कोतवाली पुलिस महिला थाना पर शिकायतें दी गयी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब हारकर पीडिता ने न्यायालय में शरण ली है।
पीडिता ने ससुरालीजनों पर दहेज मांगने के साथ साथ मानसिक व शारीरिक शोषण करने के भी गम्भीर आरोप लगाये हैं। अब न्यायालय के द्वारा जांच सीओ सदर को सौंपी गयी है लेकिन ससुरालियों के द्वारा लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए पीड़िता को जान से मारने की धमकीयां दी जा रही हैं और पति दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है जिसके चलते पीडिता बहुत परेशान बनी हुई है। यूपी में महिलाओं के प्रति दहेज जैसी आपराधिक घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है।
ताजा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम व पोस्ट मुड़ियाखेड़ा गांव निवासी एक विवाहिता का है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल में घर से निकाल दिया गया और अब उसने न्यायालय में परिवाद दायर किया है जिसकी जांच सीओ सदर कर रहे हैं। पीडित विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज मांगने व शारीरिक मानसिक तथा मारपीट जैसे गम्भीर आरोप लगायें है। पिडिता का कहना है कि उसके द्वारा कोतवाली सदर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था और कठोर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पुलिस ने मामला सीतापुर जनपद का होने का कहकर कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद न्यायालय में वाद दायर किया गया जिसकी जांच पुलिस को सौंपी गयी है।
पीड़िता मंजूदेवी पुत्री अशोक कुमार वर्मा निवासी मुड़ियाखेड़ा थाना कोतवाली सदर ने न्यायालय में दिए गये प्रार्थना पत्र में बताया कि है कि उसकी शादी 4 मार्च 2016 को पडोसी जनपद सीतापुर के मोहल्ला आदर्शनगर कालोनी सेक्टर नं एक में रहने वाले कुलवंत सिंह पटेल उर्फ सिद्धू पुत्र जितेन्द्र सिंह के साथ हुई थी। पीड़िता के पिता ने अपनी सार्मथ के अनुसार काफी दान दहेज के रूप में दिया था।
शादी के एक माह बाद ससुरालियों के द्वारा और दहेज की मांँग शुरू कर दी गयी जब मेरे द्वारा बताया गया कि मेरे पिता की इतनी स्थिति मजबूत नहीं है तब पति कुलवन्त सास ससुर तथा ननद के द्वारा मारपीट की जाने लगी और शारीरिक तथा मानसिंक रूप से परेशान किया जाने लगा पति कुलवन्त सिंह पटेल उर्फ सिध्दू शराब के नशे में होकर मारना पीटना शुरू कर दिया और दूसरी शादी करने की धमकी देनें लगे जिसकी शिकायत सास व ससुर से की तो उन्होनें लड़के का पक्ष लेते हुए धमकी दी और कहा कि अगर कही शिकायत करोगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा और मेरे पास इतना पैसा है कि मेरा शासन प्रशासन व तुम्हारे मायके वाले कुछ नहीं कर पायेगें।
पीड़िता के गोद में अभी एक वर्ष की पुत्री है जिसका भरण पोषण करने के लिये कोई साधन नहीं है। पीड़िता ने न्यायालय पर शिकायती पत्र देकर पति कुलवन्त सिंह पटेल उर्फ सिद्धू ससुर जितेन्द्र सिंह एवं सास व ननद के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि ससुराल पक्ष के लोगों ने विदाई कराने का मामला न्यायालय में डाल दिया है लेकिन पिडिता का आरोप है कि ससुराल में उसे जान से मार दिया जायेगा इसलिए वह ससुराल जाने से इन्कार कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More