है अनुरोध मेरा भारत की सरकार से, प्रतिभाओं को मत काटो आरक्षण की तलवार से
स्पर्श दीक्षित (लेखक टी टाइम्स ग्रुप के विशेष सम्वाददाता है)
प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ पंडित साधु तिवारी ने एससी- एसटी एक्ट पर सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करने पर गहरा रोष जताया है। वे अपना पक्ष रखते हुए कहते है की कई बार ऐसा देखा गया है की कई बार एससी-एसटी एक्ट के कारण सवर्णों को झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है जिसके कारण उनको बहुत सी मानसिक एवम विषम सामाजिक परिस्थितयों से गुजरना पड़ता है।
