Tevar Times
Online Hindi News Portal

मुख्यमंत्री के गैर जिम्मेदाराना बयान से आती है भाजपा के षडयंत्र की बू: कांग्रेस

0
संजीव मण्डल (विशेष संवाददाता)

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने सूबे के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान सरकार की उपेक्षा के चलते बुरी तरह परेशान हैं और उनकी समस्या का हल उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी यह कहकर हल कर रहे हैं कि गन्ना कम बोयें क्योंकि लोगों को शुगर हो रही है, यह बयान न सिर्फ गैर जिम्मेदाराना है इसमें भारतीय जनता पार्टी के षडयंत्र की बू आती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 हिलाल अहमद ने कहा कि उ.प्र. के गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर लगभग तीस हजार करोड़ रूपये बकाया है लेकिन प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के बकाये तीस हजार करोड़ के सापेक्ष मात्र पांच सौ करोड़ रूपये की व्यवस्था ही करा पायी है। कांग्रेस पार्टी आरोप लगाती है कि भाजपा की सूट-बूट की सरकार है, इसको किसानों की समस्या का न तो ज्ञान है और न ही इतनी संवेदना है कि किसानों के दुःख-दर्द को समझ सकें।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस संवेदनहीन बयान के हिसाब से तो किसानों को खेती बन्द कर देनी चाहिए तथा सारी जमीन भारतीय जनता पार्टी के कारपोरेट मित्रों को कौड़ियों के भाव दे दी जाये। गन्ना के अतिरिक्त शुगर वाले मरीजां को गेहूं और चावल भी खाना वर्जित है। कहा कि गन्ना किसानों की समस्या का निदान यह सरकार ढूंढ नहीं पा रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देकर किसानों की जमीनों को हड़पने की नीयत को दर्शा रहे है।

योगी को केवल उद्योगपतियों और विदेशी निवेशकों में ही है रूचि

प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह का बयान पहली बार मुख्यमंत्री द्वारा नहीं दिया गया है इसके पूर्व भी उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरियां बहुत हैं परन्तु योग्य लोग नहीं हैं। मुख्यमंत्री को प्रदेश के किसानों, मजदूरों और नौजवानों की समस्याएं तो नजर ही नहीं आती हैं।
योगी को केवल उद्योगपतियों और विदेशी निवेशकों में ही रूचि है जिनको प्रदेश में बुलाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के सैंकड़ां करोड़ रूपये इन्वेस्टर्स समिट जैसे कार्यक्रमों में फूंक दिये जबकि किसान आज की तारीख में यूरिया की किल्लत से जूझ रहा है दूसरी तरफ प्रदेश में यूरिया की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो बहुत ही बुरा हाल है वहां यूरिया उपलब्ध ही नहीं है।
कांग्रेस पार्टी प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निन्दा करती है यदि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं कर पायी तो किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरेगी और इस गूंगी-बहरी संवेदनहीन सरकार को मजबूर करेगी कि किसानों की समस्याओं का समाधान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More