Tevar Times
Online Hindi News Portal

भूमाफियाओं की गुंडई सातवें आसमान पे, प्रशासन मस्त, जनता त्रस्त

0
सौरभ भट्ट

लखनऊ। योगी सरकार का गठन हुए लगभग एक वर्ष के ऊपर हो गया है लेकिन गुंडई पर अंकुश लगाने के सरकार के सभी वादे धरातल पर फेल ही दिखाई दे रहे है। मामला लखनऊ जनपद के अलीगंज स्तिथ पांडे टोला का है, जहां डीपी मिश्रा जो की एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है अपने पैतृक आवास में जन्म से निवास करते चले आ रहे है।
उनके आवास मकान संख्या 532क/142 A में बीते 30 अगस्त 2016 को रामअवतार उर्फ रमेश बाउंडरीवाल तोड़ कर एक खोखा स्थापित कर दिया। जिसका श्री मिश्रा ने विरोध किया एवं पुलिस बल के दम पर खोखा हटाने की चेतावनी दी। जिसपर रामअवतार उर्फ रमेश ने मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी और खोखा नहीं हटाया।

मिश्रा ने अनेकों अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए लेकिन उनकी एक भी ना सुनी गई, हालांकि प्रारम्भिक जांच में अधिकारियों ने ये लिख कर स्पष्ट किया की सम्पूर्ण सम्पत्ति के मालिक मिश्रा है और ये सम्पत्ति विवादित नहीं है, लेकिन क्षेत्राधिकारी अलीगंज के यहां बैठे बाबू रामेश्वर तिवारी ने जांच रिपोर्ट बदल कर उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का जुर्म कर डाला।

रामअवतार ने अपने पक्ष में दो हास्यपद तर्क रखे है जिनमें से पहला ये की उसने जमीन की रजिस्ट्री नीरज प्रजापति द्वारा करवायीं है और बताते चले की नीरज श्री मिश्रा का नौकर था। अब संविधान के किस पन्ने में लिखा है कि नौकर मालिक की सम्पत्ति की रजिस्टरी करने का अधिकारी है, वही रामअवतार का दूसरा तर्क ये था की उसने खोखा गली के मुहाने पे रखा था लेकिन अभीलखो के अनुसार वहां गली नहीं थी। अत: अत्यंत मजबूरी वश मिश्रा जी एक अभियोग (मु.संख्या 0329/11/06/18) पंजीकृत करवाया गया जिसमें जांचकरता ने पाया की खोखा अनाधिकृत है।
भूमाफिया रामअवतार की दुकान का नाम सत्ता परिवर्तन के साथ परिवर्तित होता रहता है, सपा सरकार में दुकान के बोर्ड पे यादव वस्त्रालय लिखा और जैसे ही सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार आयी तो उसने दुकान का नाम यादव वस्त्रालय से बदलकर शर्मा वस्त्रालय रख दिया परंतु इतनी गुमराह करने वाली हरकतों के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई कारवाई नहीं हुई। मिश्रा जी ने एंटीभूमाफिया पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवायी लेकिन तब भी कारवाई नहीं हुई क्योंकि शायद एक बाबू सभी अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More