संजीव भट्ट
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को चार दिवसीय समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा को पार्टी मुख्यालय में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पद यात्रा का नेतृत्व लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र नेता पूजा शुक्ला कर रही हैं। जिसके नेतृत्व में यह पदयात्रा प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और सपा सरकार में किए गए काम का ब्यौरा जनता को देगी।
इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव कहा कि समाजवादी पार्टी का मानना है कि जब बड़े विकास कार्य होंगे तभी बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पदयात्रा और साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी से जनता के हर वर्ग को जोड़ने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की पदयात्रा का कार्यक्रम सच्चाई का है जबकि भाजपा धोखे की पदयात्रा करती है।