Tevar Times
Online Hindi News Portal

एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस ने लखनऊ में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला

0
लखनऊ। देश के सबसे विश्वसनीय निजी बीमाकर्ताओं में से एक, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस ने लखनऊ में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय गोमती नगर स्थित विभूति खंड में है। इस कदम से, एसबीआई लाईफ को इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री संजीव नौटियाल ने लखनऊ स्थित इस क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के प्रेसिडेंट, श्री रविन्द्र कुमार; भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ की चिफ जनरल मॅनेजर श्रीमती सलोनी नारायन; एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक, श्री दलजीत सिंह राखरा और भारतीय स्टेट बैंक एवं एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री संजीव नौटियाल ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं और देश में कारोबार चलाने वालों द्वारा इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। यह प्रदेश एसबीआई लाईफ के नये कारोबारी प्रीमियम में सर्वाधिक योगदानकर्ताओं में शामिल रहा है। हमारा लखनऊ का क्षेत्रीय कार्यालय इस क्षेत्र की विकास की संभावनाओं में एसबीआई लाईफ के भरोसे का सबूत है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस उद्घाटन के साथ, हमें अपने उत्पाद पोर्टफोलियो की ताकत पर ग्राहकों को पूरी तरह से नवकल्पित अनुभव देने की प्रतीक्षा है। उत्तर प्रदेश को देश के सबसे बड़े बीमित बाजार में रूपांतरित करने की सोच के साथ, हमने नवीनतम विकास के चलन के साथ आवश्यकता-आधारित बिक्री माॅडल अपनाया है, जिससे हम अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार विशेष रूप से तैयार किये गये सुरक्षा समाधान का परामर्श दे सकेंगे।’’
लखनऊ क्षेत्र के अग्रणी निजी जीवन बीमाकर्ता, एसबीआई लाईफ ने 31 दिसंबर 2018-19 को समाप्त 9 महीनों में 610 करोड़ रु. के कुल नये बिजनेस प्रीमियम का बीमा किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 510 करोड़ रु. के मुकाबले 17.5 प्रतिशत अधिक है। पिछले दशक में भारत में जीवन बीमा उद्योग महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा है, जिसका मुख्य कारण नये-नये एवं आवश्यकतानुरूप बीमा उत्पादों का लाया जाना था।
पारिवारिक बचत में वृद्धि के साथ-साथ आय में वृद्धि व खरीद क्षमता में घातांकी बढ़ोत्तरी के साथ, जीवन बीमा कंपनियां उत्पाद नवाचार, बहु-वितरण, बेहतर दावा प्रबंधन जैसे चलन को अपना रही हैं और भारतीय बाजार में विनियामक प्रवृत्तियों का पालन कर रही हैं। आईसीआरए के अनुसार, इस वित्त वर्ष के दौरान जीवन बीमा उद्योग को 15-18 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More